बालाघाट

टैंकर और हैंडपंप के सहारे वार्डवासी बुझा रहे प्यास

करीब 10 दिनों से फूटी पाइप लाइन को अब तक दुरुस्त नहीं कर पाई नपा
पानी के लिए तरस रहे वार्डवासियों ने जताया आक्रोश
नपा का घेराव कर, मटकी फोड़ आंदोलन किए जाने की दी चेतावनी

बालाघाटNov 30, 2024 / 04:07 pm

mukesh yadav

शहर के वार्ड नंबर 24 में गहराया जल संकट

बालाघाट। नगरी क्षेत्र के कुछ हिस्सो में ठीक से एक वक्त का शुद्ध पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नगरी क्षेत्र के कुछ लोग पिछले 8-10 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मामला शहर के वार्ड 24 इंदिरा नगर से सामने आया है।जहा करीब 10 दिनों से फूटी पाइप लाइन को अब तक दुरुस्त नही किया गया है। स्थानीय वार्डवासी बूंद बूंद नल के जल को तरस रहे है। उन्हें बस्ती में एक मात्र पुराने हैंडपंप से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। जिन मोहल्लों व गलियों में हैडपम्प,कुआ व बोलवेल के इंतेजाम नही है। उन्हें नपा द्वारा एक दो दिन के अंतराल में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है।लेकिन फिर भी वार्डवासियों की पूर्ती नही हो रही है। अपना आक्रोश जताते हुए वार्डवासियों ने जल्द जल्द फूटी पाइपलाइन को दुरुस्त कर, उन्हें रोजाना नल से पानी सप्लाई किए जाने की मांग की है। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने नपा का घेराव कर, नपा कार्यालय में मटकी फोड़ आंदोलन किए जाने की चेतावनी है।
हैंडपंप के भरोसे बुझानी पड़ रही प्यास

बताया जा रहा है कि नपा द्वारा वार्ड के लगभग सभी घरों में नए पाइप लाइन के कनेक्शन दिए गए है। पहले रोजाना पानी मिलता था। लेकिन कुछ दिन पूर्व नपा प्रशासन नए मोती तालाब की पार के किनारे फेंसिंग जाली लगाने का कार्य शुरू किया गया था इस कार्य के दौरान वहां पर बिछाई गई पाइपलाइन जगह-जगह से फूट गई जिसके चलते वार्ड के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई ढप हो गई। पिछले 10-12 दिनों से वार्डवासियों को नल से जल की सप्लाई नहीं हो रही है और उन्हें बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। कई वार्ड वासी किसी दूसरे के घर से पानी लाने को मजबूर हैं, वहीं कई लोगों को कुएं और बोरिंग के भरोसे पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। ज्यादातर वार्डवासी पीने के पानी के लिए हैंडपम्प के भरोसे है।
किस काम की 38 करोड़ की योजना?

कहने का तो नगरपालिका में दो-दो नल योजना संचालित है लेकिन करोड़ों रुपए की दोनों नल जल योजना भी पर्याप्त और शुद्ध पानी की पूर्ति नहीं कर पा रही है और लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। आपको बताए की नगर वासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 8 वर्ष पूर्व नगर में 38 करोड़ रु की लागत से जल आवर्धन योजना शुरू की गई थी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी के कार्यकाल से शुरू हुई यह योजना निवर्तमान नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे के कार्यकाल समाप्त होने के 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई है। वही नगरपालिका की नई सरकार ने भी अपने लगभग 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है बावजूद इसके भी यह योजना अब भी अधूरी है। शासन ने शहरी क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे पानी देने के लिए करोड़ों रुपए तो लगा दिए लेकिन करोड़ों रुपए फूकने के बाद भी योजना सफल नहीं हो पाई है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब नगर में 38 करोड़ की जल आवर्धन योजना के तहत 24 घंटे पानी सप्लाई करने की सुविधा है तो फिर सभी नगर वासियों को पानी की सप्लाई क्यों नही की जा रही है? वार्ड वासियों को बूंद बूंद पानी के क्यो तरसना पड़ रहा है।
पूरे मामले को लेकर की गई औपचारिक चर्चा के दौरान नगर पालिका जलप्रदाय शाखा प्रभारी भुमेंश्वर शिव ने बताया कि पाइपलाइन फूट जाने के चलते पिछले कुछ दिनों से वार्ड नंबर 24 के कुछ इलाकों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। फिलहाल नगर पालिका द्वारा उन इलाकों में टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है।वही कर्मचारियो को भेज कर पाइपलाइन को दुरुस्त कराया जा रहा है। जल्द से जल्द पेयजल सप्लाई की व्यवस्था बनाकर वार्ड वासियों को पानी की सप्लाई की जाएगी

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / टैंकर और हैंडपंप के सहारे वार्डवासी बुझा रहे प्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.