वर्जन – एक नेटवर्क नहीं होने से हमलोग बहुत परेशान है। सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यदि जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा। – बस्तर सिंह पंद्रे, पूर्व सरपंच कसंगी
वर्जन – दो नेटवर्क की समस्या को लेकर हमलोग कलेक्टर से मिल चुके हैं। इसके बावजूद अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब आंदोलन ही एक मात्र रास्ता नजर आ रहा है। – रेखा जीवन सिंह टेकाम, सरपंच कावेली
वर्जन – तीन नेटवर्क नहीं होने से समय पर १०८ एम्बुलेंस नहीं आ पाती है। इसकी वजह से कई बार बीमार व्यक्ति की जान चली जाती है। सड़क या अन्य दुर्घटना व सर्पदंश आदि की घटना के समय बहुत कष्ट होता है। – भागचंद बिसेन, ग्रामीण
वर्जन – चार नेटवर्क नहीं होने से हमलोग बहुत परेशान है। बीएसएनएल ने मोहनपुर सहित तीन स्थानों पर टॉवर लगाया है, लेकिन वह शो-पीस बनकर रह गया है। उसे चालू क्यों नहीं किया जा रहा? मालमू नहीं है। – दुल्लीचंद चौधरी, किराना दुकानदार
वर्जन – पांच हमारे यहां सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है। गांवों तक सड़क व बिजली पहुंच गई है। नेटवर्क नहीं पहुंचा है। बार-बार ध्यान दिलाने के बाद भी शासन-प्रशासन इस दिशा में उचित कार्रवाई नहीं कर रहा। – मान सिंह टेकाम, ग्रामीण
वर्जन – कलेक्टर। क्षेत्र में बीएसएनएल के टावर लगे हैं, लेकिन कनेक्टविटी में समस्या है। मैंने उन क्षेत्रों में टावर लगवाने के लिए दूसरी कंपनियों को पत्र लिखा है। उनका रिस्पॉस भी आया है। जल्द ही नेटवर्क की समस्या का समाधान हो जाएगा। – मृणाल मीना, कलेक्टर बालाघाट