बालाघाट

चोरी के पैसे और शराब बंटवारे को लेकर चोरों के बीच मचा बवाल

हिस्से बंटवारे को लेकर हुई आपस में जमकर मारपीट
हंगामा मचा रहे चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
शहर के कालीपुतली चौक का मामला

बालाघाटDec 01, 2024 / 09:29 pm

mukesh yadav

हिस्से बंटवारे को लेकर हुई आपस में जमकर मारपीट

बालाघाट. शनिवार को शहर के काली पुतली चौक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां कथित चोरी के पैसे और शराब के बंटवारे को लेकर तीन लोगों के बीच बवाल मच गया। कथित चोरी के बैग से निकाले रुपए और शराब के बंटवारे को लेकर चोरों ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसे चलाए। मौके पर काफी हंगामा मच गया। उधर कथित चोरों के इस शोर, भारी हंगामें और उनके बीच शुरू मारपीट को देख काली पुतली चौक में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मारपीट और विवाद की वजह जानकर हर कोई इन कथित चोरों की हरकत पर ठहाके लगाता हुआ नजर आया। उधर उनके के बीच शुरू आपसी में विवाद और मारपीट को बढ़ता देख बस स्टैंड में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दी। जहां पहुंची यातायात पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने हंगामा मचाकर मारपीट कर रहे सभी आरोपियों को कोतवाली ले गई। पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पैग कम ज्यादा होने को लेकर हुआ विवाद
इस पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह कहीं बाहर से आए किसी व्यक्ति का एक बैग तीन लोगो ने मिलकर चुरा लिया था। इस बैग को लेकर वे लोग काली पुतली चौक एटीएम के पास पहुंचे। बैग की तलाशी लेने पर उन्हें बैग में कपड़े, अन्य दस्तावेज सहित कुछ रुपए और एक अंग्रेजी शराब की बड़ी बोतल मिली। पहले तो सभी ने शराब पीकर बाद में पैसों का बंटवारा करने की बात कही। इस दौरान वे शराब का पैग बनाने लगे। जहां महंगी शराब का पैग किसी को काम किसी को ज्यादा होने की बात को लेकर उनके बीच आपसी विवाद हो गया। शराब के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि वे लोग आपस में ही तू तू मैं मैं करने लगे। तू तू मैं मै से यह विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया और उनके बीच जमकर लात घुसे चलने लगे।
151 के तहत भेजा गया जेल
चर्चा के दौरान पुलिस ने बताया कि शराब के बंटवारे को लेकर ही उनके बीच में विवाद हुआ था और वह आपसी में गाली-गलौज कर मारपीट कर रहे थे। जिसके चलते धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / चोरी के पैसे और शराब बंटवारे को लेकर चोरों के बीच मचा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.