
किसान रोकंेगें कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज का काम
कटंगी/तिरोड़ी। कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज रेल परियोजना का काम रोकने के लिए 6 प्रभावित गांवों के किसानों ने योजना बना ली है। रेल संघर्ष समिति तिरोड़ी के बैनर तले यह सभी किसान 27 जनवरी से काम को रोक सकते है। दरअसल, बुधवार को किसानों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया है तथा रूखरेखा तैयार कर ली है। किसानों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जनरल मैनेजर दपूमरे, मंडल रेल प्रबंधक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सांसद बोधसिंह भगत, विधायक टामलाल सहारे, अनुविभागीय अधिकारी सहित इस परियोजना पर कार्य कर रही कंपनी गुजरात इन्फोटेक को भी पत्रों के माध्यम से इसकी सूचना दी है।
बता दें कि उक्त परियोजना के लिए रेल विभाग ने हीरापुर, तिरोड़ी, चौखंडी, पौनियां, अर्जुननाला, चिकमारा के किसानों की भूमि मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी की शर्त के साथ अधिग्रहित की थी। जिसमें मुआवजा तो सभी किसानों को दिया जा चुका है, लेकिन अब किसान परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।
रेल संघर्ष समिति तिरोड़ी अध्यक्ष प्रभाकर नायडू ने बताया कि वर्ष 2014 में कटंगी-तिरोड़ी रेल परियोजना के लिए किसानों से भूमि अधिग्रहित की गई। लेकिन 4 साल का लंबा अंतराल बीतने के बाद भी किसानों के परिवार को रेलवे ने नौकरी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि किसानों ने पूर्व में कई बार सांसद, विधायक एवं रेल अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा। लेकिन आश्वासन के सिवाए सकारात्मक जवाब नहीं मिला। 2 जनवरी को किसानों ने एक बैठक कर रेल विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को जल्द ही मांग पूरा करने के लिए आगाह किया है। उन्होंने बताया कि अगर 26 जनवरी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती तो 27 जनवरी को वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रभाकर नायडू ने बताया कि काम रोकों आंदोलन में 6 गांवों के करीब 15 हजार किसान शामिल होंगे और अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जवाबदार होगा।
मिली जानकारी अनुसार कटंगी-तिरोड़ी रेल परियोजना के लिए 6 गांवों के करीब 214 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी तथा सभी किसानों को रेलवे ने मुआवजा भी दे दिया है। लेकिन जिन 145 किसानों ने अपने परिवार के एक सदस्य को नौकरी के लिए आवेदन किया था, उन किसान परिवारों के एक सदस्य को आज तक नौकरी नहीं मिली है। किसानों ने नौकरी के अलावा तिरोड़ी से इतवारी पैसेन्जर का 1 अतिरिक्त फेरा बढ़ाने की भी पूरजोर मांग की है।
Published on:
04 Jan 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
