14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान रोकंेगें कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज का काम

रेलवे में 4 साल बाद भी नौकरी नहीं मिलने से नाराज भूमिस्वामी

2 min read
Google source verification
relwy news

किसान रोकंेगें कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज का काम

कटंगी/तिरोड़ी। कटंगी-तिरोड़ी ब्राडगेज रेल परियोजना का काम रोकने के लिए 6 प्रभावित गांवों के किसानों ने योजना बना ली है। रेल संघर्ष समिति तिरोड़ी के बैनर तले यह सभी किसान 27 जनवरी से काम को रोक सकते है। दरअसल, बुधवार को किसानों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया है तथा रूखरेखा तैयार कर ली है। किसानों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जनरल मैनेजर दपूमरे, मंडल रेल प्रबंधक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सांसद बोधसिंह भगत, विधायक टामलाल सहारे, अनुविभागीय अधिकारी सहित इस परियोजना पर कार्य कर रही कंपनी गुजरात इन्फोटेक को भी पत्रों के माध्यम से इसकी सूचना दी है।
बता दें कि उक्त परियोजना के लिए रेल विभाग ने हीरापुर, तिरोड़ी, चौखंडी, पौनियां, अर्जुननाला, चिकमारा के किसानों की भूमि मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी की शर्त के साथ अधिग्रहित की थी। जिसमें मुआवजा तो सभी किसानों को दिया जा चुका है, लेकिन अब किसान परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।
रेल संघर्ष समिति तिरोड़ी अध्यक्ष प्रभाकर नायडू ने बताया कि वर्ष 2014 में कटंगी-तिरोड़ी रेल परियोजना के लिए किसानों से भूमि अधिग्रहित की गई। लेकिन 4 साल का लंबा अंतराल बीतने के बाद भी किसानों के परिवार को रेलवे ने नौकरी नहीं दी है। उन्होंने बताया कि किसानों ने पूर्व में कई बार सांसद, विधायक एवं रेल अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा। लेकिन आश्वासन के सिवाए सकारात्मक जवाब नहीं मिला। 2 जनवरी को किसानों ने एक बैठक कर रेल विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को जल्द ही मांग पूरा करने के लिए आगाह किया है। उन्होंने बताया कि अगर 26 जनवरी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती तो 27 जनवरी को वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रभाकर नायडू ने बताया कि काम रोकों आंदोलन में 6 गांवों के करीब 15 हजार किसान शामिल होंगे और अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जवाबदार होगा।
मिली जानकारी अनुसार कटंगी-तिरोड़ी रेल परियोजना के लिए 6 गांवों के करीब 214 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी तथा सभी किसानों को रेलवे ने मुआवजा भी दे दिया है। लेकिन जिन 145 किसानों ने अपने परिवार के एक सदस्य को नौकरी के लिए आवेदन किया था, उन किसान परिवारों के एक सदस्य को आज तक नौकरी नहीं मिली है। किसानों ने नौकरी के अलावा तिरोड़ी से इतवारी पैसेन्जर का 1 अतिरिक्त फेरा बढ़ाने की भी पूरजोर मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।