scriptबैरंग लौटा राजस्व अमला, नहीं खुलवा पाया मार्ग | Patrika News
बालाघाट

बैरंग लौटा राजस्व अमला, नहीं खुलवा पाया मार्ग

आबादी भूमि पर कब्जा करने से ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध होने का मामला
एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों का आवागमन हो रहा है प्रभावित
शिकायत पर जांच करने तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंचा था अमला
लांजी जनपद के भानेगांव वार्ड एक का मामला

बालाघाटJan 30, 2025 / 09:03 pm

mukesh yadav

आबादी भूमि पर कब्जा करने से ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध होने का मामला एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों का आवागमन हो रहा है प्रभावित शिकायत पर जांच करने तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंचा था अमला लांजी जनपद के भानेगांव वार्ड एक का मामला

आबादी भूमि पर कब्जा करने से ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध होने का मामला
एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों का आवागमन हो रहा है प्रभावित
शिकायत पर जांच करने तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंचा था अमला
लांजी जनपद के भानेगांव वार्ड एक का मामला

बालाघाट. जिले के लांजी जनपद क्षेत्र के ग्राम भानेगांव वार्ड एक में कथित अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ रहा है। निर्माण कार्य से प्रभावितों की शिकायत पर एक बार फिर गुरूवार को राजस्व अमला मौके पर पहुंचा था। दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले के निराकरण के प्रयास किए गए। लेकिन मामले का कोई निराकरण नहीं हो पाया है। राजस्व अमला भी आवागमन के लिए मार्ग नहीं खुलावा पाया। जिन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
जानकारी अनुसार ग्राम भानेगांव के वार्ड 1 के निवासी रमेश बिझंलेकर, रामलाल बिंझलेकर, नरेंद्र बिंझलेकर, रविन्द्र बिंझलेकर, राजेंद्र बिंझलेकर मामले की शिकायत राजस्व अधिकारियों से की थी। बताया है कि कुछ दबंगों लोगों ने जबरन उनके आने जाने के रास्ते पर कब्जा कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि नजूल की शासकीय भूमि है। वहां निर्माण करने से उनके आवागमन का मार्ग बंद हो रहा है। उन्हें आवागमन में बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आदेश के विरूद्ध कार्य
प्रभावितों के अनुसार उक्त आबादी भूमि पर तहसील न्यायालय लांजी ने 24 जनवरी को निर्माण कार्य में रोक लगाने का आदेश जारी किए थे। लेकिन तहसीदार के आदेश की अव्हेलना करते उक्त मार्ग पर तारो का घेरा और पक्के कॉलम खड़े कर दिए गए हंै। प्रभावितों के अनुसार उक्त भूमि पर पानी निकासी के लिए मोंगा भी लगाया गया है। साथ ही आवागमन की सुविधा को देखते हुए यहां मुरुमीकरण भी कराया गया था। लेकिन दबंग जबरन आबादी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। पूरे मामले में पत्रिका ने 30 जनवरी को खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर मामले को राजस्व विभाग के संज्ञान में लाया। खबर प्रकाशन के बाद तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। लेकिन अब भी मामले का कोई निराकरण नहीं हो पाया है।
गहमा गहमी की रही स्थित
बताया गया कि तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी गुरूवार को मामले का पटाक्षेप करने अपने अमले के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्ष भी मौके पर मौजूद रहे। निर्माण कार्य करवा रहे लोगों को तहसीलदार ने समझाईश देकर आवागमन के लिए राजस्व देने की बात कही थी। इस दौरान दोनों के बीच बहस होने की जानकारी भी बताई जा रही है। तहसीलदार के समझाने के बावजूद निर्माण कर्ता नहीं माना। जिन्होंने उक्त जमीन को स्वयं के मालिकाना हक की बताते हुए निर्माण कार्य जारी रखने की बात कही। इस दौरान प्रभावित परिवारों ने भी उन्हें आने जाने के लिए रास्ता दिए जाने की बात कही। पूरे घटनाक्रम के दौरान गहमा गहमी की स्थिति उत्पन्न होते भी नजर आई।
वर्सन
जिस भूमि को अतिक्रमण कर्ता अपनी बता रहा है वह सरकारी नजूल की जमींन है। पंचायत पहले से उस मार्ग की मरम्मत करवाते आ रही है। हमने मुरूमीकरण और मोंगा भी लगवाया था। अतिक्रमण हटाकर मार्ग शुरू करवाया जाना चाहिए।
राम ठाकरे, सरपंच भानेगांव
शिकायत आने पर हमने तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए है। आज वे मौके पर पहुंचे भी। लेकिन क्या जांच में सामने आया यह जानकारी अभी हमारे पास नहीं आई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कमलचंद सिंहसार, एसडीएम लांजी

Hindi News / Balaghat / बैरंग लौटा राजस्व अमला, नहीं खुलवा पाया मार्ग

ट्रेंडिंग वीडियो