बालाघाट

पेयजल योजना की मोटर खराब, पानी के लिए मचा हाहाकार

एक महीने से ठप्प नल जल योजना, 2500 की आबादी प्रभावित

बालाघाटNov 24, 2024 / 04:23 pm

mukesh yadav

एक महीने से ठप्प नल जल योजना, 2500 की आबादी प्रभावित

बालाघाट. जनपद कटंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत नांदी में बीते एक माह से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नलजल योजना के बोरवेल की मोटर खराब होते ही पेयजल की समस्या से जुझ रहे ग्रामीण पानी के लिए यहां वहां भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नल जल योजना संचालित है। लेकिन एक महीने से नलजल योजना में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। जानकारी अधिकारियों को भी है। लेकिन जिम्मेदार इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बताया गया कि यह योजना अब पंचायत को हैंडओवर कर दी गई है।
जानकारी अनुसार नांदी में पेयजल योजना के 2 बोरवेल है। इनमें से 1 की मोटर पहले खराब हुई थी। जिसे बनवाया गया, उसके बाद दूसरे बोरवेल की भी मोटर खराब हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तो इस बोरवेल की मोटर खराब होने से महीने भर से नलजल योजना बंद है। लेकिन इसके पहले 1 मोटर के खराब होने से 2 से 3 दिनों के बीच में नलजल योजना से पानी मिलता था। जब पीएचई विभाग इस योजना का संचालन करती थी, तब योजना ठीक चल रही थी। लेकिन पंचायत के हैंडओवर लेने के बाद से समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है।
एक किमी दूर से ला रहे पानी
ग्रामीणों को गांव से एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों की माने तो गांव के सभी हैंडपंप और कुए में पीने योग्य पानी नहीं है। ऐसे में अब नल-जल योजना के बंद रहने से सभी के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। गांव के बाहर 1 किमी चलकर पानी लाना पढ़ रहा है।
फैक्ट फाइल-
ग्राम पंचायत नांदी
कुल वार्ड 17
परिवार 450
आबादी 2500
हैंडपंप 15
कुएं 06
नल कनेक्शन 230

इनका कहना है।
एक किमी दूर से पानी लाने में बहुत दिक्कत होती है। बीते दिनों से मोटर पंप खराब होने से गांव में पानी नहीं मिल रहा है। इसके लिए पंचायत बॉडी को बहुत बार बोला गया। लेकिन कोई ध्यान नहीं देता।
ओमप्रकाश राहंगडाले, ग्रामीण नांदी
पेयजल योजना के नल में जल नहीं आने से रोज सुबह गांव के बाहर नल में जल लेने जाना पड़ता है। जहां से पूरा गांव पानी लेने जाता है, वहां भीड़ होने की वजह से लाइन में खड़े होना पड़ता है। पंचायत इस ओर ध्यान देकर जल्दी पानी सप्लाई चालू करें, ताकि ग्रामीणों को समस्या ना हो।
नवीन बिसने, ग्रामीण नांदी
नई मोटर इंदौर से मंगवाई गई है। जिसके आते ही मोटर लगवाकर गांव में पानी सप्लाई चालू कर दी जाएगी। कुछ दिनों से नलजल योजना बंद है, जो जल्दी शुरू हो जाएगी।
राजेश भरपाई, सचिव नांदी
ग्राम नांदी में पेयजल योजना का संचालन पंचायत कर रही है। नांदी पंचायत ने प्राक्लन की मांग की है, जिसमे प्राक्लन बनाकर तकनीकी स्वीकृत हेतु वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है।
विनोद कुंभरे सहायक यंत्री पीएचई कटंगी

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / पेयजल योजना की मोटर खराब, पानी के लिए मचा हाहाकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.