scriptनशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है टीचर, चिकन पार्टी का इतना शौकीन है कि, स्कूल में ही पाल रखे हैं मुर्गे | teacher reaches school after drunk chicken party in school | Patrika News
बालाघाट

नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है टीचर, चिकन पार्टी का इतना शौकीन है कि, स्कूल में ही पाल रखे हैं मुर्गे

स्कूल हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। यही नहीं उसपर बच्चों के साथ साथ अतिथि शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगा है।

बालाघाटJan 23, 2023 / 07:48 pm

Faiz

News

नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है टीचर, चिकन पार्टी का इतना शौकीन है कि, स्कूल में ही पाल रखे हैं मुर्गे

मध्य प्रदेश के बालघाट जिले से एक चिंतित कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां का स्कूल हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। यही नहीं उसपर बच्चों के साथ साथ अतिथि शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि, ऩशे में धुत होकर स्कूल आना हेडमास्टर की आए दिन की आदत बनी हुई है। आरोप तो यहां तक लगे हैं कि, हेडमास्टर चिकन पार्टी का बड़ा शौकीन है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, उसने स्कूल में ही मुर्गे भी पाल रखे हैं, ताकि जब चिकन पार्टी का मन हो, वो वहीं मुर्गे काटकर पार्टी कर सके।

जिले में सरकारी स्कूलों के हालात दयनीय हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षक कभी स्कूल से नदारद रहते हैं तो कभी शराब पीकर ही स्कूल आ जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण किरनापुर तहसील के कोसमदेही गांव की प्राथमिक स्कूल में सामने आया। यहां प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ पन्नालाल ढोक ने शिक्षा के मंदिर को लगभग मयखाना बनाकर रख दिया है। वैसे तो हेडमास्टर होने की वजह से इनके कांदों पर इलाके के बच्चों के भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन लेकिन अफसोस ये है कि, ये अपनी जिम्मेदारी से कोसों दूर शिक्षा के मंदिर को मयखाना बनाए हुए हैं। यही नहीं, चिकन पार्टी के शौकीन पन्नालाल ढोक ने स्कूल में ही 2 मुर्गे भी पाल रखे हैं।

 

यह भी पढ़ें- मंच पर थाना प्रभारी का जादू : कटी रस्सी को आंखों के सामने दिया, फिर जोरदार आवाज में गाना सुनाया, वीडियो वायरल


होडमास्टर की करतूत

News

मास्टर साहब शराब के नशे में इस कदर धुत हैं कि, इन्होंने स्कूल के साथ साथ परिसार से बाहर सड़क पर तमाशा खड़ा कर रखा है। सामने आई तस्वीरें देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये शख्स नशे में कितना धुत होगा कि, इसे न तो पाव में जूते – चप्पल पहनने का होश है और न ही पेंट की जिप लगाने का। वहीं इन पर स्कूल में बच्चों और अतिथि शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने के भी गंभीर आरोप हैं।

 

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : ड्रेनेज का काम करते समय गहरे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक मजदूर का सिर धड़ से अलग हुआ


ग्रामीणों ने किया विरोध

News

जब मामले की सूचना ग्रामीणों को लगी तो सरपंच समेत कुछ लोग स्कूल पहुंचे और प्रधान पाठक की करतूत देखकर दंग रह गए। जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया तो ये प्रधान पाठक स्कूल में ही चप्पलें छोड़कर नंगेपांव भाग खड़े हुए और सड़क पर तमाशा करने लगे।

 

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो

https://youtu.be/3zGveWTReT4

Hindi News / Balaghat / नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है टीचर, चिकन पार्टी का इतना शौकीन है कि, स्कूल में ही पाल रखे हैं मुर्गे

ट्रेंडिंग वीडियो