यहां भी बनाया गया तान्हा पोला पर्व
बालाघाट. शहर के बूढ़ी अस्पताल चौक में धूमधाम से शुक्रवार को परंपरा अनुसार पोला पर्व मनाया गया। यहां बैलों की पूजा कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इसी तरह बच्चों द्वारा भी लकड़ी से बने छोटे-छोटे नंदी की पूजा की गई। पोला समिति के पदाधिकारी नरेश धुवारे, राजेश धावड़े, गुड्डन झाड़,े प्रणय धुवारे, पप्पू तिवारी, संजय धुवारे, इंदर बसेना, अशोक कावड़े, कक्कू माहुले का इस आयोजन में योगदान रहा।
बालाघाट. शहर के बूढ़ी अस्पताल चौक में धूमधाम से शुक्रवार को परंपरा अनुसार पोला पर्व मनाया गया। यहां बैलों की पूजा कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इसी तरह बच्चों द्वारा भी लकड़ी से बने छोटे-छोटे नंदी की पूजा की गई। पोला समिति के पदाधिकारी नरेश धुवारे, राजेश धावड़े, गुड्डन झाड़,े प्रणय धुवारे, पप्पू तिवारी, संजय धुवारे, इंदर बसेना, अशोक कावड़े, कक्कू माहुले का इस आयोजन में योगदान रहा।