बालाघाट

विद्यार्थियों ने देखा रानी महल और राजा हिरदेशाह का किला

परसवाड़ा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया राज्य संरक्षित काला पहाड़ मंडला का शैक्षणिक भ्रमण

बालाघाटJan 21, 2022 / 12:41 pm

mukesh yadav

विद्यार्थियों ने देखा रानी महल और राजा हिरदेशाह का किला

परसवाड़ा. रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा के विद्यार्थियों ने वल्र्ड बैंक प्रोजेक्ट रूसा के सौजन्य से राज्य संरक्षित पर्यटन स्थल काला पहाड़ मंडला का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण में स्नातक कला एवं विज्ञान संकाय के अंतिम वर्ष के 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ एलएल घोरमारे ने शैक्षणिक भ्रमण की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान काला पहाड़, रानी महल, राजा हिरदेशाह का किला, रायबहादुर की कोठी, बेगम महल, चौगान, सहस्त्रधारा आदि स्थलों की विषय विशेषज्ञों से सामाजिक, ऐतिहासिक व साहित्यिक जानकारी प्राप्त की। दल का नेतृत्व कर रहे हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अरुण वैद्य ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का मानसिक व शैक्षणिक विकास होगा तथा यह भ्रमण उपयोगी साबित होगा। वहीं वनस्पतिशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ जयश्री सूर्यवंशी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण छात्र-छात्राओं को खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभव से परिभाषित करते हैं। राजनीति विभाग प्रमुख डॉ विशाखा ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अदभुत अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत के विभिन्नताओं जैसे राजनीति, इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रुप से जान सकते हैं।
इस भ्रमण में शीतल चौके, धर्मचंद राठौर, दिनेश कुशवाहा, नवनीत शर्मा, सोमलाल मडावी सहित स्नातके अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान काला पहाड़, रानी महल, राजा हिरदेशाह का किला, रायबहादुर की कोठी, बेगम महल, चौगान, सहस्त्रधारा आदि स्थलों की विषय विशेषज्ञों से सामाजिक, ऐतिहासिक व साहित्यिक जानकारी प्राप्त की। दल का नेतृत्व कर रहे हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अरुण वैद्य ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का मानसिक व शैक्षणिक विकास होगा तथा यह भ्रमण उपयोगी साबित होगा। वहीं वनस्पतिशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ जयश्री सूर्यवंशी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण छात्र-छात्राओं को खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभव से परिभाषित करते हैं। राजनीति विभाग प्रमुख डॉ विशाखा ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अदभुत अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत के विभिन्नताओं जैसे राजनीति, इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रुप से जान सकते हैं।
इस भ्रमण में शीतल चौके, धर्मचंद राठौर, दिनेश कुशवाहा, नवनीत शर्मा, सोमलाल मडावी सहित स्नातके अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Hindi News / Balaghat / विद्यार्थियों ने देखा रानी महल और राजा हिरदेशाह का किला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.