MP News : आपने मंदिर तो बहुत देखे होंगे… किसी में श्रीराम विराजते हैं, तो किसी में मां दुर्गा… पर बालाघाट का यह मंदिर अलग है। यह मंदिर देवी-देवता का नहीं, बल्कि उन माता-पिता का है, जिन्होंने बेटे को जिंदगी दी, उसे संस्कार दिए। किरनापुर के शांतिनगर निवासी मंगलप्रसाद रैकवार ने माता-पिता की स्मृति में यह अनोखा मंदिर(Mata Pita Temple) बनवाया है, जिसमें उनके पिता, बड़ी माता और माता की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। यह मंदिर न सिर्फ बेटे की श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज को मातृ-पितृ भक्ति की नई परिभाषा देता है।