बालाघाट

भूख हड़ताल पर बैठी सहायिका हुई बेहोश, अस्पताल में भर्ती

बस स्टैण्ड में किए जा रहे आमरण अनशन में बैठी एक सहायिका को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया।

बालाघाटDec 14, 2017 / 07:46 pm

mahesh doune

बालाघाट. मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन द्वारा बस स्टैण्ड में किए जा रहे आमरण अनशन में बैठी एक सहायिका को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया। मामला संबंध में संगठन की जिलाध्यक्ष योगिता कावड़े ने बताय कि अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं द्वारा ८ नवम्बर से बस स्टैण्ड मैदान में हड़ताल किया जा रहा है। मांगें पूरी नहीं होने पर ८ दिसम्बर से क्रमिक भूख हड़ताल व १३ दिसम्बर से आमरण अनशन किया जा रहा है। आंदोलन में शामिल सहायिका वार्ड नंबर २४ झुग्गी झोपड़ी निवासी पुष्पा पति श्याम भोण्डे (३३) बुधवार की सुबह १० बजे से भूख हड़ताल पर बैठी थी। जिसकी तबियत बिगडऩे पर अचानक बेहोश हो गई। पुष्पा को १०० डायल से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
सुरक्षा को लेकर एसपी से गुहार
हड़ताल पर बैठे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने आंदोलन स्थल पर पुलिस सुरक्षा को लेकर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हड़तालियों ने बताया कि ८ नवम्बर से हड़ताल किया जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि रात्रि में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका आंदोलन स्थल पर ही सो रहे है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि बुधवार को हड़ताल में शामिल एक सहायिका के बेहोश होने पर कोतवाली थान व १०० डायल को सूचना दी गई। लेकिन समय पर पुलिस नहीं पहुंची।
बिखरे पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण को लेकर बैठक में निर्णय
बालाघाट. जनपद पंचायत लालबर्रा में १३ दिसम्बर को क्षेत्र में बिखरे पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण विकास के संबंध में पुरातत्व बैठक संपन्न हुई। इसमें प्रमुख रूप से इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्रसिंह गहरवार, जनपद सीईओ गायत्री कुमार सारथी उपस्थित रहे।
इस संबंध में डॉ. वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि लालबर्रा तहसील के अंतर्गत पुरातात्विक स्थलों का सीमांकन तहसीलदार के माध्यम से शीघ्र कराया जाएंगा। रानीकुठार (कव्हरगढ) पहाड़ी व अन्य दुर्गम स्थलों पर आवागमन के लिए रोड का निर्माण कार्य किया जाए। जिससे पर्यटकों को आवागमन करने में सुविधा हो। इस दौरान पुरातत्व स्थलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम पंचयतों को दी गई। इन प्रतिमाओं के ऊपर टीन शेड निर्माण, पर्यटकों को आर्कषित करने बस स्टैण्ड व प्रमुख कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में पुरातत्व स्थलों की सूची लगाई जाए।
ये रहे शामिल
बैठक में अरूण जैन, राजेश ब्रम्हे, रूपेश गौरे, गोविन्दपुरी गोस्वामी, विनोद ठाकरे, शुभांगी सोनी, निरंजन वासनिक, सुरेश भंडारकर, कमलेश चौहान, राजकुमार देशारे, संतलाल पन्द्रे, नारायण नागरे, कृष्णकुमार महोबे, दशरथ बर्वे सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव सहित अन्य शामिल रहे।

Hindi News / Balaghat / भूख हड़ताल पर बैठी सहायिका हुई बेहोश, अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.