17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट-बैहर रोड पर गिरा साइन बोर्ड, बड़ी दुर्घटना टली

दोपहर बाद मौसम का बदला मिजाजतेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

2 min read
Google source verification
बालाघाट-बैहर रोड पर गिरा साइन बोर्ड, बड़ी दुर्घटना टली

बालाघाट-बैहर रोड पर गिरा साइन बोर्ड, बड़ी दुर्घटना टली

बालाघाट. जिले में रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। मौसम के बदलाव का असर आम जनजीवन पर पड़ा। इधर, जिला मुख्यालय में बालाघाट से बैहर रोड पर लगा बड़ा साइन बोर्ड तेज आंधी-तूफान के कारण गिर गया। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रविवार को दोपहर करीब तीन बजे के बाद से मौसम में बदलाव आया। बालाघाट शहर के अलावा बैहर में तेज बारिश हुई है। अन्य क्षेत्रों में भी मौसम के बदलाव का असर रहा है। बेमौसम बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं फसलों पर भी इसका असर पड़ रहा है। मौसम में बदलाव से किसान चिंतित है। बारिश होने से खेतों में लगी गेहूं, चना, अलसी, सरसों, मटर की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। पूर्व में हुई बारिश से भी इन फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके सर्वे का कार्य अभी पूरा भी नहीं हो पाया है।
मौसम बदलाव का सेहत पर भी हो रहा असर
मौसम में बदलाव का असर मानव सेहत पर पड़ रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया, पीलिया जैसी बीमारियां पांव पसारने लगी है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चे और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। मौजूदा समय में इस मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या अस्पताल में बढऩे लगी है।
आज भी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जिले में 27 मार्च को भी बारिश होने की चेतावनी दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से जिला कृषि मौसम इकाई ग्रामीण कृषि मौसम सेवा कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव को पांच दिवसीय मध्यम श्रेणी पूर्वानुमान प्राप्त हुआ है। पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 27 मार्च को भी हल्की वर्षा और मध्यम बादल रहने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 31.2 से 35.1 डिग्री सेल्सियस, न्यूयनतम तापमान 15.6 से 17.7 डिग्री सेल्सियस, सुबह हवा में 60 से 70 प्रतिशत, दोपहर में 20 से 35 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा कि गति लगभग 5.7 से 7.9 किलोमीटर प्रति घंटे दक्षिण पूर्व से दक्षिण पश्चिम दिशा रहने की संभावना है।