बालाघाट

अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर जब्त

चालक व ट्रेक्टर मालिक पर मामला कायम

बालाघाटApr 07, 2018 / 12:16 pm

mukesh yadav

बालाघाट. नदी घाटों से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों व मुखबीर की सूचना पर ६ अप्रैल को सुबह १०.३० बजे लांजी पुलिस द्वारा एसडीओपीप के मार्गदर्शन में कोचेवाही स्थित सोन नदी के घाट से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर को जब्त किया है। बताया गया कि ट्रेक्टर क्रमांक एमपी ५० ए ८८७९ के द्वारा रेत परिवहन किया जा रहा था। तब लांजी के गणेशी तालाब के पास एएसआई उदयभानसिंह पुसाम ने हमराह स्टाफ के साथ टे्रक्टर को रोककर पुछताछ की गई। जिसमें ट्रेक्टर चालक द्वारा उस वक्त रेत के परिवहन के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज व रायल्टी नहीं दिखा पाया। जिस पर ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस थाना लांजी की अभिरक्षा में रखा गया तथा ट्रेक्टर चालक रुपचन्द पांचे एवं ट्रेक्टर मालिक शिवराम कलपुरे ग्राम दुलापुर निवासी के विरुद्ध अपराध क्र.९३/१८ गौण खनिज अधिनियम की धारा ३७९ आईपीसी ४/२१ के तहत मामला पंजीबद्ध कर वाहन चालक व मालिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
भाजपा ने 33 वार्डों में मनाया पार्टी का 38 वां स्थापना दिवस
बालाघाट. नगर भाजपा द्वारा भाजपा का 38वां स्थापना दिवस नगर के सभी 33 वार्डों में उत्साह के साथ मनाया गया। साथ ही भाजपा की नींव कहें जाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। इसके बाद भाजपा कार्यालय में दीप प्रज्वलन कर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सहित नगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभी वार्डों में भाजपा की नींव जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यात्रा व देश की वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों से भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनों को रूबरू कराया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने वार्ड नं 28, 21 व 22 में जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यात्रा से सभी को रूबरू कराया। राजकुमार रायजादा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 21 अक्टुबर 1951 में जनसंघ की स्थापना की गई थी। जिसने बड़े संघर्ष भरे दौर का सामना करते हुए सन् 1980 में भाजपा पार्टी का नवनिर्माण किया। जो आज भाजपा का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर हम सबके सामने है। इसी तरह वार्ड नंबर २४ में नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे व अन्य वार्डो में भी प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों की की उपस्थिति स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hindi News / Balaghat / अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.