बारिश से गढ़ी क्षेत्र में नदी-नाले उफनाएं
गढ़ी का मंडला से टूटा रहा सड़क संपर्क12 घंटे से अधिक समय तक रहा आवागमन बाधित


बारिश से गढ़ी क्षेत्र में नदी-नाले उफनाएं
बालाघाट. जिले में पिछले दो दिनों से हो रही अनवरत रिमझिम और तेज बारिश से जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं गढ़ी क्षेत्र में नदी-नाले उफन पर रहे। जिसके चलते गढ़ी से मंडला का सड़क संपर्क टूटा रहा। जिसकी वजह से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, बीते 24 घंटे में जिले में 59 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। वहीं मौसम विभाग ने 14 से 18 सितम्बर तक मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।
जानकारी के अनुसार गढ़ी क्षेत्र में बखारीघाट, नर्मदा संगम नदी, झिलमिली नदी और पोंडी की छोटी नदी उफान पर रही। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बखारीघाट सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे से उफान पर होने के कारण गढ़ी का मंडला से संपर्क टूटा रहा। इसी तरह नर्मदा संगम नदी, झिलमिली नाला के उफान पर होने से खजरा से गढ़ी का सड़क सम्पर्क रात्रि से टूटा रहा। मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे झिलमिली नाला से पानी कम होने पर आवागमन शुरू हो पाया। इधर, नदी-नालों के उफान पर होने के चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र में बाढ़ की वजह से गढ़ी, परसामऊ, पांडूतला, हट्टा, पोंडी, कुकर्रा, बोदा, अगतरा, कोयलीखापा, आमगहन सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को काफी परेशान होना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश के चलते जिला मुख्यालय के समीप से प्रवाहित वैनगंगा नदी का भी जल स्तर बढ़ गया है।
18 सितम्बर तक मध्यम वर्षा की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से जिला कृषि मौसम इकाई ग्रामीण कृषि मौसम सेवा कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव बालाघाट को प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 14 से 18 सितम्बर की अवधि में मध्यम वर्षा की संभावना है। इस अवधि में आसमान में मध्यम से भारी बादल छाए रहने, अधिकतम तापमान 29.7 से 33.5 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 21.1 से 21.6 डिग्री सेल्सियस, सुबह हवा में 96 से 98 प्रतिशत व दोपहर में 75 से 88 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा की गति लगभग 9.1 से 15.8 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण पश्चिम दिशा रहने की संभावना है। जिला कृषि मौसम इकाई ग्रामीण कृषि मौसम सेवा राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द बडग़ांव द्वारा यह जानकारी दी गई है।
बीते 24 घंटे में परसवाड़ा में हुई सर्वाधिक बारिश
कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 सितम्बर को सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 60 मिमी, वारासिवनी में 46 मिमी, बैहर में 40 मिमी, लांजी में 12 मिमी, कटंगी में 63 मिमी, किरनापुर में 78 मिमी, खैरलांजी में 27 मिमी, लालबर्रा में 37 मिमी, बिरसा में 91 मिमी, परसवाड़ा तहसील में 106 मिमी, तिरोड़ी में 84 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में 59 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 1 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 13 सितम्बर तक जिले में 1268 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 820 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। चालू वर्षा सत्र में सबसे अधिक 1737 मिमी वर्षा बिरसा तहसील और सबसे कम 681 मिमी वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है।
Hindi News / Balaghat / बारिश से गढ़ी क्षेत्र में नदी-नाले उफनाएं