bell-icon-header
बालाघाट

Review Meeting-बैठक में पीएम जनमन योजना की हुई समीक्षा, अधूरे कार्यों को करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने बैगा बस्तियों में शेष रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सामने आया कि कई कार्य पूर्णता की ओर है। अधूरे कार्यों को थोड़े और प्रयासों से पूर्ण किए जा सकते है। बालाघाट. प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने बैगा […]

बालाघाटAug 20, 2024 / 10:34 pm

Bhaneshwar sakure

बैठक में समीक्षा करते कलेक्टर।

प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने बैगा बस्तियों में शेष रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सामने आया कि कई कार्य पूर्णता की ओर है। अधूरे कार्यों को थोड़े और प्रयासों से पूर्ण किए जा सकते है।
बालाघाट. प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने बैगा बस्तियों में शेष रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सामने आया कि कई कार्य पूर्णता की ओर है। अधूरे कार्यों को थोड़े और प्रयासों से पूर्ण किए जा सकते है। साथ ही इस कार्य को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं को दूर करने की भी तैयारी की गई है।
कलेक्टर ने 2298 आयुष्मान कार्ड शेष रहने की स्थिति में कहा कि मूल कार्य स्वास्थ्य विभाग का है। इसलिए विभाग लीड ले और इसमें जनपद सीईओ पूरी तरह सहयोगी रहेगा। साथ ही एसडीएम इस पर निगरानी करेंगे। पलायन के कारण जिनके आधार, समग्र, इकेवायसी या आयुष्मान नहीं बने है। उनकी सूची फिर से बनाई जाएगी। इस सूची में मोबाइल नम्बर भी होंगे। साथ ही समय-समय पर उन नंबर पर कॉल कर वापस आने की संभावनाएं जानने के प्रयास कर तैयारी रखने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा शेष कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश है। वीसी के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर सभागृह में नोडल अधिकारी पीएन चतुर्वेदी सहित जिला अधिकारी और लिंक के माध्यम से अनुभागों के एसडीएम, सीईओ, बीएमओ, परियोजना अधिकारी व अन्य अधिकारी जुड़े रहे।
कलेक्टर ने बैगा जनजाति के जाति प्रमाण पत्रों के संबंध में बैहर एसडीएम विवेक केवी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन सभी के पत्र इसी सप्ताह पूरे किए जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि 763 जाति प्रमाण पत्र इकेवायसी नहीं होने के कारण लंबित है। अभियान में 7114 प्रमाण पत्र बनाए गए है। बैठक में संबंधित विभागों से कहा कि पीएम जनमन योजना के 5 आदर्श गांव जुवाडीटोला,धनवार, लगमा, कुंडेकसा और मालिया में कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। जैसे इन गांवों में 13 आधार कार्ड, 27 आयुष्मान और 12 जाति प्रमाण पत्र शेष है। कलेक्टर मीणा ने ऐतिहात के तौर पर कहा कि सितम्बर माह में छत्तीसगढ़ में पीएम नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसलिए इस लिहाज से भी तैयार रहें।

Hindi News / Balaghat / Review Meeting-बैठक में पीएम जनमन योजना की हुई समीक्षा, अधूरे कार्यों को करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.