एसपी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि 05 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाटोला के चिचरंगपुर जंगली क्षेत्र में केबी डिवीजन के नक्सलियों का समूह मौजूद है। इसके बाद हॉक फोर्स के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। इस दौरान दो संदिग्ध दिखाई देने पर हॉक फोर्स की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकडऩे का प्रयास किया। इसमें हार्ड कोर महिला नक्सली साजंती पकड़ी गई। वहीं एक अन्य नक्सली भागने में सफल रहा। हॉक फोर्स की टीम ने महिला नक्सली के पास से पिस्टल, मैगजीन, कुल्हाड़ी और अन्य सामान बरामद किया है।
नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़
एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि हॉक फोर्स की टीम पकड़ी गई जब इस महिला नक्सली को लेकर आ रही थी। इस बीच केबी डिवीजन के अन्य नक्सलियों ने उसे छुड़ाने के लिए फायरिंग की। हॉक फोर्स की टीम ने नक्सलियों का जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की। नक्सलियों की ओर से 30 से 40 राउंड और हॉक फोर्स के जवानों की ओर से 10 से 15 राउंड फायरिंग की गई। जवाबी हमले में खुद को बचाते हुए नक्सली अंधेरा और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।एरिया कमेटी की सदस्य है साजंती
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार की गई महिला नक्सली साजंती वर्तमान में कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के खटिया मोचा एरिया कमेटी की सदस्य है। वह मूलत महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कोटमी थाना अंतर्गत कासनसुर चौकी के नैनगुड्डा की रहने वाली है। 2011 में वह नक्सली संगठन में भर्ती हुई। 2016 से वह एमएमसी जोन में केबी डिवीजन अंतर्गत खटिया मोचा दलम की सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रही थी।तीन सरकारों ने घोषित था इनाम
कान्हा भोरमदेव के खटिया मोचा दलम की एरिया कमेटी सदस्य साजंती पति गणेश पर मध्यप्रदेश सरकार ने 03 लाख, छत्तीसगढ़ सरकार ने 05 लाख और महाराष्ट्र सरकार ने 06 लाख कुल 14 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। नक्सली महिला पर मप्र में मुखबिरों की हत्या, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराधों सहित कुल 6 अपराध दर्ज है। वहीं अन्य राज्यों में अपराधों की जानकारी जुटाए जाने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं। महिला नक्सली के खिलाफ बैहर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। मुठभेड़ के बाद जंगल की ओर भागे नक्सलियों की तलाश के लिए सीआरपीएफ, कोबरा और हॉक फोर्स जवानों की टीम सर्चिग कर रही है।
–नगेन्द्र सिंह, एसपी बालाघाट
–नगेन्द्र सिंह, एसपी बालाघाट