बालाघाट

शराब की बोतल से गला रेतकर की युवक की हत्या

एक आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत मेंनगर के वार्ड क्रमांक 8 की घटना

बालाघाटJun 30, 2023 / 09:30 pm

Bhaneshwar sakure

बालाघाट. दो युवकों ने शराब की बोतल से गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की सुबह नगर के वार्ड क्रमांक 8 की है। घटना में अनुराग पिता दयाल मिश्रा (25) की मौत हो गई। पैसों के लेन-देन के विवाद में घटना को अंजाम देने की संभावना जताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 13 निवासी अनुराग मिश्रा वार्ड क्रमांक 8 में स्थित अपने ससुराल गया था। अनुराग की पत्नी संजना अपने मायके में थी। संजना ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अमन और आसिफ नामक दो युवक आए थे। दोनों ने पति के बारे में पूछताछ की। जब दोनों युवक आए थे, उस समय पति घर पर नहीं थे। अनुराग के घर पहुंचने पर दोनों युवकों के आने की जानकारी दी। कुछ देर बाद दोनों युवक फिर से घर आए। अनुराग को अपने साथ लेकर गए। जहां पर उनकी हत्या कर दी गई।
कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत ने बताया कि मृतक और आरोपी के बीच रुपए का लेन-देन था। आरोपी अपने रुपए वापस मांग रहा था। मृतक पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। शुक्रवार को आरोपी पैसे लेने के लिए अनुराग के पास गया था। इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया। आरोपी ने शराब की बोतल से अनुराग पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रुप से घायल अनुराग की मौत हो गई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
दहेज की मांग कर की मारपीट
बालाघाट. रुपझर थाना पुलिस ने दहेज की मांग कर मारपीट करने के मामले में कविता पति विजय खरोले (23) निवासी पोलापटपरी की शिकायत पर विजय पिता भाऊलाल खरोले, केशर पति भाऊलाल खरोले के खिलाफ धारा 323, 498 ए, 34 ताहि के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने थाने में शिकायत दी है कि आरोपियों ने एक राय होकर दहेज की मांग कर मारपीट की है। शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त किया है। शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Hindi News / Balaghat / शराब की बोतल से गला रेतकर की युवक की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.