बालाघाट

महान दानवीर के नाम से बनाया गया मुलना उद्यान बदहाल

फुटकर विक्रेताओं ने उद्यान की भूमि पर किया कब्जा
उद्यान की भूमि पर चला रहे व्यवसायिक गतिविधियां

बालाघाटOct 28, 2024 / 12:57 pm

mukesh yadav

फुटकर विक्रेताओं ने उद्यान की भूमि पर किया कब्जा

बालाघाट. नगर पालिका परिषद शहर का सौंदर्यीकरण और उजाड़ चुके उद्यानों को पुन: संवार कर शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर नपा का शहर के सौंदर्यीकरण पर कोई ध्यान नहीं है। नपा की उदासीनता के चलते महान दानवीर मुलना जी की स्मृति में बनाया गया मुलना उद्यान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। वर्षो से उजड़े इस उद्यान पर ध्यान न देने से अब इस उद्यान की भूमि को लोग व्यवसायिक गतिविधि के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। फल, चाय, पान ठेला व्यवसायियों ने इस उद्यान पर धीरे-धीरे अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। कुछ चाय नाश्ता की दुकान वालों ने बकायदा उद्यान के भीतर बांस बल्ली गाड कर अस्थाई काम चलाऊ कमरा बना लिया है। जहां वे दुकान में आने वाले ग्राहकों को बैठा कर चाय नाश्ता परोस रहे हैं।
नपा की बेरुखी के चलते फल, पान ठेला, चाय दुकान व अन्य फुटकर व्यापारी बस स्टैंड स्थित मुलना उद्यान को वाहन पार्किंग के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। नपा का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस उद्यान का सौंदर्यीकरण तो दूर नपा अब तक उद्यान की जगह पर किए गए अवैध अतिक्रमण तक को नहीं हटा पाई है। ऐसे में जागरूकजनों ने सवाल उठाए है कि जो बस स्टैंड जैसे स्थल में बने उद्यान का संरक्षण नहीं कर पा रही है। वह शहर का सौंदर्यीकरण कैसे करेगी।
देखकर भी कर रहे अनदेखा
बता दें कि बस स्टैंड में उद्यान वाली जगह दानवीर मुलना जी की संपत्ति है। यहां सामने ही मुलना जी की प्रतिमा लगाई गई है। हालहि में मुलनाजी की जयंती अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाज सेवियों ने कार्यक्रम कर मुलना जी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी। इस दौरान दानवीर मुलना जी की संपत्ति पर अवैध कब्जा, गंदगी सहित अन्य अनियमितताए सबके सामने रही। लेकिन एक जिम्मेदार ने भी उस पर गौर नहीं किया। बल्कि औपचारिक कार्यक्रम मौके से सभी चले गए।
उजाड़ हुआ उद्यान
जानकारी के अनुसार पहले इस उद्यान के चारों ओर बाउंड्रीवाल हुआ करती थी। नपा यहा साफ सफाई करवाया करती थ्ज्ञी। उद्यान के भीतर तरह-तरह के पेड़ पौधे व फूल लगे रहते हैं। जगह-जगह लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई थी। इस स्थान पर कई लोग काफी समय रुका करते थे। कई बार कई संगठनों को मीटिंग वगैरह करते हुए भी उद्यान में देखा जाता था। लेकिन अब लोग इस स्थान पर गंदगी के कारण बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं। उद्यान भूमि पर जगह-जगह शराब की बोतलें, पानी पाउच एवं खादय सामग्रियों के पैकेट बिखरे नजर आ रहे है। इस पर नपा का कोई ध्यान नहीं है।
वर्सन
शहर के उद्यानों को लेकर नपा पूरी तरह से गंभीर है। मुलना उद्यान के लिए परिषद की बैठक में सदस्यों के साथ चर्चा कर योजना बनाई जाएगी।
कमलेश बिजवार, सीएमओ नपा बालाघाट

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / महान दानवीर के नाम से बनाया गया मुलना उद्यान बदहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.