सिविल अस्पताल लांजी के तत्कालीन बीएमओ प्रदीप गेडाम पर रेप का आरोप लगा है। एक आशा कार्यकर्ता ने लांजी थाने में गुरुवार की देर रात बीएमओ के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। आशा कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीएमओ प्रदीप गेडाम लगातार बीते कुछ साल से धमका कर उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने रेप का मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें
होटल के कमरा नंबर 301 में गर्लफ्रेंड के साथ था, शराब पी..शक्तिवर्धक दवा ली और फिर…
बताया जा रहा है कि बीएमओ प्रदीप गेडाम पर रेप की शिकायत दर्ज होने की जानकारी लगते ही देर रात पीड़िता के पक्ष में जिला पंचायत सदस्य ज्योति ईश्वर उमरे भी लांजी थाना पहुंची थीं जिन्होंने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल आरोपी बीएमओ प्रदीप गेडाम की गिरफ्तारी नहीं हुई है।