बालाघाट

2 महीने में 2 प्रेमियों के साथ युवती ने की कोर्ट मैरिज, अब किसके रहेगी साथ ?

mp news: 8 साल के लव अफेयर के बाद प्रेमी से की पहली कोर्ट मैरिज फिर दो महीने के अंदर ही युवती ने दूसरे प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली..ऐसे हुआ खुलासा…।

बालाघाटDec 01, 2024 / 04:24 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने दो महीनों के अंदर दो प्रेमियों के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। पहले प्रेमी महज 2 महीने के अंदर ही युवती बहाना बनाकर गई थी और जब वापस नहीं लौटी तो प्रेमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती को ढूंढा तो उसकी दूसरी कोर्ट मैरिज का पता चला। युवती को जब पुलिस थाने लेकर आई तो वहां उसके दोनों प्रेमी पति भी पहुंच गए जिनके बीच विवाद की स्थिति बन गई। चलिए पूरा मामला जानिए…

8 साल के लव अफेयर के बाद पहली कोर्ट मैरिज

बालाघाट जिले के खौरलांजी थाना इलाके में रहने वाले सिद्धार्थ (बदला हुआ नाम) का इलाके में ही रहने वाली रिचा (बदला हुआ नाम) से लव अफेयर था। दोनों के बीच करीब 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सिद्धार्थ और रिचा ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज की थी और उसके बाद साथ रह रहे थे। सिद्धार्थ ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले ही रिचा ने कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है वो मायके जा रही है। लेकिन इसके बाद वो वापस नहीं लौटी। सिद्धार्थ हर जगह पता किया फिर भी रिचा का पता नहीं चला तो पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की बढ़ने वाली है राशि ! सरकार ने शुरू की तैयारी


2 महीने में दूसरे प्रेमी से की कोर्ट मैरिज

सिद्धार्थ की शिकायत पर पुलिस ने रिचा की तलाश की तो रिचा आदेश (बदला हुआ नाम) नाम के युवक के साथ रह रही थी। रिचा और आदेश ने 4 दिन पहले ही लव मैरिज की थी। पुलिस रिचा को पुलिस थाने लेकर आई तो उसके दोनों प्रेमी पति सिद्धार्थ और आदेश भी थाने पहुंच गए। दोनों प्रेमी रिचा का पति होने का दावा करने लगे जिससे थाने में गहमा गहमी का माहौल बन गया। जब दोनों ने कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाया तो फिर पुलिस ने रिचा से उसकी मर्जी पूछी जिस पर रिचा ने दूसरे प्रेमी आदेश के साथ रहने की बात कही है। मामले में थाना प्रभारी रामसिंह पटेल ने कहा कि थाना में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें जांच में पाया गया कि युवती ने अपने पहले प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की, लेकिन इसी बीच उसने दूसरे प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। वह बालिग है इसलिए जिसके साथ रहना चाहती है, रह सकती है।

यह भी पढ़ें

एमपी में बिजली बिल में मिलेगी बड़ी राहत, इतने रूपए तक कम होगा बिजली बिल


Hindi News / Balaghat / 2 महीने में 2 प्रेमियों के साथ युवती ने की कोर्ट मैरिज, अब किसके रहेगी साथ ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.