बालाघाट

MP के डीजीपी को गेट पर रोका, सिपाही ने पूछा- आप कौन हैं…?

mp dgp sudhir kumar saxena: डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना दो दिवसीय दौरे पर बालाघाट गए थे। जब डीजीपी हॉक कैम्प का दौरा करने गए तो गेट पर तैनात सिपाही ने उन्हें रोक दिया। संतरी ने उनका पूरा परिचय पूछा और पासवर्ड बताने को कहा।

बालाघाटOct 15, 2024 / 12:14 pm

Manish Gite

mp dgp sudhir saxena: मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (mp dgp sudhir saxena) के ऐसा क्या हुआ कि एक सिपाही ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। डीजीपी के साथ ऐसे व्यवहार की चर्चा होना स्वाभाविक है। लेकिन, यह सही है। उन्हें प्रोटोकाल के तहत सिपाही ने हॉक कैंप (Hawk Force camp) में जाने से रोक दिया था।
दरअसल, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना दो दिवसीय दौरे पर बालाघाट गए थे। जब डीजीपी हॉक कैम्प का दौरा करने गए तो गेट पर तैनात सिपाही ने उन्हें रोक दिया। संतरी ने उनका पूरा परिचय पूछा और पासवर्ड बताने को कहा। जब तक डीजीपी ने पासवर्ड नहीं बताया, उन्हें कैम्प में प्रवेश नहीं दिया गया। डीजीपी ने उन्हें पासवर्ड बताया और केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश और भावनाओं से अवगत कराया, तब उन्हें हॉक कैम्प में प्रवेश मिल सका।
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना पहले महाराष्ट्र के गोंदिया पहुंचे, वहां से सड़क मार्ग से बालाघाट पहुंचे। डीजीपी ने बालाघाट जिले में स्थापित हॉक फोर्स के कैम्प पितकोना, डाबरी, सोनगुड्डा, डोरा और सीआरपीएफ के कैम्प बिठली का भ्रमण भी किया। जब डीजीपी हॉक फोर्स के कैम्प पहुंचे तो वहां प्रोटोकाल के तहत गेट पर तैनात संतरी ने सुरक्षा प्रोटोकाल का हवाला देते हुए उन्हें रोका था।

और क्या बोले डीजीपी

डीजीपी ने हॉक फोर्स के जवानों से मिले और उन्हें संबोधित किया। डीजीपी ने केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश और भावनाओं से जवानों को अवगत कराया। डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री आपकी समस्या का निराकरण करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। वे आपकी ओर से किए जा रहे प्रयासों की नियमित जानकारी लेते रहते हैं। आपके मनोबल में वृद्धि के लिए नवीन अभियानों में उल्लेखनीय कार्य करने पर क्रमपूर्व पदोन्नतियां की गई हैं। डीजीपी ने कैम्प की पूरी व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
mp dgp sudhir kumar saxena

डीजीपी ने जवानों का बढ़ाया हौसला

नक्सल विरोधी अभियान को गति देने के लिए पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना जिले में दो दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ दिन रात उनके साथ रहकर हौसला बढ़ाया। ऑपरेशन कारणों से उनका दौरा गोपनीय रखा गया था।
मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के ट्राय जंक्शन सीमा क्षेत्र में स्थापित मुरकुटडोह सुरक्षा कैम्प महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में है। इस कैंप में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 फोर्स, छत्तीसगढ़ की डीआरजी फोर्स और मध्यप्रदेश की हॉक फोर्स तैनात है। कैम्प का निर्माण अबूझमाड़ से आने वाले नक्सलियों को रोकने के लिए किया गया है। डीजीपी ने सभी जवानों के साथ काफी समय बिताया और उनका मनोबल बढ़ाया।

हॉक कैम्प में जवानों के साथ बितायी रात

डी.जी.पी सक्सेना रात को हॉक कैम्प डोरा पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों के साथ भोजन कर बैरक में रात्रि विश्राम किया। उन्होंने जवानों के साथ अनौपचारिक चर्चा की एवं नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए उनके सुझाव लिए। हॉकफोर्स कैम्प में रात्रि के समय की जाने वाली सुरक्षा ड्रिल में भी डी.जी.पी. शामिल रहे, जिससे जवानों के मनोबल में आशातीत वृद्धि हुई। डी.जी.पी ने अधिकारियों को नवीन नक्सल आत्मसमर्पण नीति रणनीति के प्रावधानों का प्रचार स्थानीय निवासियों के माध्यम से करने तथा नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / MP के डीजीपी को गेट पर रोका, सिपाही ने पूछा- आप कौन हैं…?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.