बालाघाट

२६ जनवरी के पूर्व करें भुगतान, नहीं ३० से यहां होगा किसान आंदोलन

किसानों ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रूपरेखा

बालाघाटJan 23, 2022 / 03:15 pm

mukesh yadav

२६ जनवरी के पूर्व करें भुगतान, नहीं ३० से यहां होगा किसान आंदोलन

बालाघाट. पूरे मप्र में समर्थन मूल्य पर किसानों से 15 नवंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक धान खरीदा गया है। इसी के तहत उकवा क्षेत्र के सभी किसानों ने भी शासन को धान बेचा है, जिसकी राशि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के खाते में आती है। लेकिन आज दिनांक तक उकवा क्षेत्र के किसानों को धान की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए किसानों ने 22 जनवरी को ग्राम गुदमा में मुन्ना चौहान की उपस्थिति में बैठक आयोजित की। जिसमें मुन्ना चौहान ने बताया कि शासन के द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों से जो धान खरीदा जाता है उसकी राशि दो-चार दिन में किसानों के खाते में जमा हो जानी चाहिए। लेकिन किसानों की राशि जमा नहीं होने के कारण किसान परेशान दिखाई देता है। इसलिए सभी किसान को एक होकर शासन से मांग किया जाएगा कि 26 जनवरी तक किसानों के खाते में समर्थन मूल्य की राशि जमा कर दी जाए। यदि 26 जनवरी तक राशि जमा नहीं हुई, तो 30 जनवरी को उकवा के संपूर्ण किसानों के द्वारा जन आंदोलन कर परसवाड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में अतिलाल राहंगडाले, गणेश बोपचे, गुलाब चौधरी, राजेश कारसरपे आदि किसान उपस्थित रहे।
चार लाख कीमत का महुला लाहन जब्त
पुलिस एवं आबकारी विभाग की अवैध शराब विनिर्माण के विरुद्ध सयुंक्त कार्रवाई
लालबर्रा। अवैध मदिरा विनिर्माण व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर आबकारी और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम खैरगोंदी के जंगल और ग्राम बोरी के तालाब से प्लास्टिक के छोटे व बड़े ड्रमों एवं मटकों में भरा हुआ 5500 किलो महुआ लाहन जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गय। जब्त लाहन की कीमत 385000 रुपए है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसडी सूर्यवंशी, वृत प्रभारी संदीप श्रीवास, उनि रमाकांत बघेल, संजय इवने, विजय सिंह एवं आबकारी विभाग के कर्मचारी और पुलिस आरक्षक मनोज गुर्जर, हेमंत बिसेन का विशेष योगदान रहा।

Hindi News / Balaghat / २६ जनवरी के पूर्व करें भुगतान, नहीं ३० से यहां होगा किसान आंदोलन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.