चार लाख कीमत का महुला लाहन जब्त
पुलिस एवं आबकारी विभाग की अवैध शराब विनिर्माण के विरुद्ध सयुंक्त कार्रवाई
लालबर्रा। अवैध मदिरा विनिर्माण व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर आबकारी और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम खैरगोंदी के जंगल और ग्राम बोरी के तालाब से प्लास्टिक के छोटे व बड़े ड्रमों एवं मटकों में भरा हुआ 5500 किलो महुआ लाहन जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गय। जब्त लाहन की कीमत 385000 रुपए है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसडी सूर्यवंशी, वृत प्रभारी संदीप श्रीवास, उनि रमाकांत बघेल, संजय इवने, विजय सिंह एवं आबकारी विभाग के कर्मचारी और पुलिस आरक्षक मनोज गुर्जर, हेमंत बिसेन का विशेष योगदान रहा।
पुलिस एवं आबकारी विभाग की अवैध शराब विनिर्माण के विरुद्ध सयुंक्त कार्रवाई
लालबर्रा। अवैध मदिरा विनिर्माण व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर आबकारी और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम खैरगोंदी के जंगल और ग्राम बोरी के तालाब से प्लास्टिक के छोटे व बड़े ड्रमों एवं मटकों में भरा हुआ 5500 किलो महुआ लाहन जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गय। जब्त लाहन की कीमत 385000 रुपए है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसडी सूर्यवंशी, वृत प्रभारी संदीप श्रीवास, उनि रमाकांत बघेल, संजय इवने, विजय सिंह एवं आबकारी विभाग के कर्मचारी और पुलिस आरक्षक मनोज गुर्जर, हेमंत बिसेन का विशेष योगदान रहा।