जीवित पेंगोलिन बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार
बालाघाट. जिले में वन्य प्राणी पेंगोलिन का शिकार, तस्करी और विक्रय करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को वन अमले ने संयुक्त रुप से बैहर-मलाजखंड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए जहां 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से एक जीवित पेंगोलिन और वाहन को जब्त किया है। वन अमले ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है। फिलहाल वन अमला इस मामले की पड़ताल कर रहा है।
जानकारी के अनुसार संरक्षित वन्य प्राणी पेंगोलिन का शिकार व विक्रय करने वाले गिरोह की सूचना पर कार्रवाई के लिए एडीशनल डायरेक्टर तितोलमा वर्मा, रीजनल डिप्टी डायरेक्टर अभिजीत राय चौधरी, सीसीएफ नरेन्द्र कुमार सनोडिय़ा, वनमंडल अधिकारी उत्तर सामान्य वनमंडल बालाघाट अभिनव पल्लव, उपवनमंडल अधिकारी बैहर सामान्य मोहम्मद माज, शशंक वर्मा रेंजर के निर्देशन में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर, एसटीएफ इकाई जबलपुर, टीएसफ व वन परिक्षेत्र सामान्य बैहर की टीम गठित कर बैहर-मलाजखंड मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 15 इपी 3712 को रोककर पूछताछ की गई। कार में बैठे लोगों से पूछताछ करने के बाद वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान कार के पीछे सीट पर एक जीवित वन्य प्राणी पेंगोलिन पाया गया। इस मामले में आरोपितों से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपितों ने पेंगोलिन का शिकार व विक्रय करने के उद्देश्य से रखने की बात कही। इस मामले में वन विभाग द्वारा 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहीं कार के साथ दो नग अन्य दोपहिया वाहन को जब्त किया गया। इस मामले में संदेहियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज मामले को विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर की टीम, एसटीएफ इकाई जबलपुर, टीएसएफ व वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। परिक्षेत्र पश्चिम बैहर सामान्य से मनोज कुमार चौहान वनपाल, वनरक्षक नदीम हुसैन, राजेन्द्र गुप्ता, अख्तर खान, देवेन्द्र कुमार मरावी, ललित मेश्राम, रवि मरावी, महिपाल सिंह बैस, इबरार खान, राजा वाघाड़े सहित अन्य का योगदान रहा।
इन्हें किया गिरफ्तार
वन्य प्राणी पेंगुलिन की तस्करी, शिकार के मामले में रोहित कुमार पिता लखनलाल लिल्हारे (30) निवासी बगदरा थाना नवेगांव, ब्रजेश पिता स्व. जगदेव सिंह मरावी (31) निवासी डोंगरिया तहसील परसवाड़ा, श्रीराम पिता मेहतर मेरावी (50) निवासी अरंडिया तहसील परसवाड़ा, वेंकटरमन पिता स्व. सोनू सिंह सैय्याम (48) निवासी अरंडिया तहसील परसवाड़ा, युवराज पिता बैरागी लाल पंद्रे (34) निवासी टुमड़ीटोला मगरदर्रा निवासी और अशोक पिता अकल सिंह निवासी ढिमरुटोला को गिरफ्तार किया गया है।
Hindi News / Balaghat / जीवित पेंगोलिन बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार