scriptशाखा, संस्था प्रबंधक बैहर का वेतन रोकने के निर्देश | Instructions to stop the salary of branch, institution manager Baihar | Patrika News
बालाघाट

शाखा, संस्था प्रबंधक बैहर का वेतन रोकने के निर्देश

भू-अभिलेख में कम प्रविष्टि पर सीइओ ने जताई नाराजगी

बालाघाटMay 31, 2022 / 10:27 pm

Bhaneshwar sakure

शाखा, संस्था प्रबंधक बैहर का वेतन रोकने के निर्देश

शाखा, संस्था प्रबंधक बैहर का वेतन रोकने के निर्देश

बालाघाट. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत आने वाली समस्त शाखाओं की समितियों को पूर्व में जारी दिशा निर्देश अनुसार समस्त पंजीकृत किसानों की जानकारी भू-अभिलेख पोर्टल में प्रविष्टि किया जाना था। लेकिन शाखा बैहर द्वारा पोर्टल में पूर्ण प्रविष्टियां नही किए जाने को लेकर राजीव सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएसके बैंक बालाघाट ने 31 मई को बैहर जनपद कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि जून माह के अंत तक भू अभिलेख में पूर्ण प्रविष्टि नहीं की जाती तो शाखा प्रबंधक और संस्था प्रबंधक बैहर का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह वसूली की समीक्षा के दौरान समिति मंडई के समस्त कर्मचारियों के माह मई, जून के वेतन पर भी रोक लगाए जाने के निर्देश शाखा व समिति प्रबन्धक को दिए।
सीईओ सोनी ने बताया कि शाखा बैहर और बिरसा के शाखा प्रबंधक, संस्था प्रबन्धक, डाटा ऑपरेटरो की समीक्षा बैठक में राजेश नागपुरे मुख्यालय फिल्ड अधिकारी, आरएस सेवाईवार मुख्यालय क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा भी उपस्थित बैंक, समितियों के कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष समितियों का ऑडिट का कार्य सीए द्वारा किया जाना है। इस दौरान अकृषि ऋणों की मांग वसूली की विस्तृत समीक्षा की गई। समिति के केसीसीधारी सदस्यों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर पशुपालन साख सीमा स्वीकृति की जानकारी से अवगत कराया। समिति कर्मचारियों को समझाइश देते हुए कहा कि उनका मुख्य कार्य ऋण वितरण कर उस ऋण की वसूली करना है। यदि समय-समय पर ऋणों की वसूली नहीं की जाती तो समितियो को नुकसान होने की पूर्ण सभांवना बनी रहेगी। समीक्षा बैठक में दीनदयाल ठाकरे, रामलाल वासनिक शाखा प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे।

Hindi News / Balaghat / शाखा, संस्था प्रबंधक बैहर का वेतन रोकने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो