बालाघाट

कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों का बढ़ रहा मूवमेंट, सर्चिंग तेज

जवानों को किया गया अलर्ट, नक्सलियों के मंसूबे हो रहे नाकाम

बालाघाटJan 10, 2024 / 10:07 pm

Bhaneshwar sakure


बालाघाट. जिले के कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं। कान्हा नेशनल पार्क और गढ़ी थाना क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है। जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। नियमित सर्चिंग होने के कारण नक्सली किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं। मंगलवार को जवानों ने गढ़ी थाना क्षेत्र के भालापुरी गांव के समीप जंगल से विस्फोटक बरामद कर नक्सलियों की योजना को विफल कर दिया।
जानकारी के अनुसार नक्सल उन्मूलन में लगे सीआरपीएफ, हॉकफोर्स और जिला पुलिस बल के जवान लगातार जंगलों में सर्चिंग कर रहे हैं। कान्हा नेशनल पार्क का क्षेत्र बालाघाट जिले के अलावा छग राज्य के कवर्धा कबीर धाम और मंडला जिले से भी जुड़ा हुआ है। कोर क्षेत्र और घना जंगल होने केे कारण नक्सली कान्हा नेशनल पार्क को अपना सुरक्षित ठिकाना मानते हैं। लेकिन जवानों की मौजूदगी और लगातार सर्चिंग के चलते नक्सली अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पा रहे है। इस क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट व मौजूदगी हमेशा बनी रहती है।
इन नक्सलियों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध
विस्फोटक पदार्थ को जमीन में गाडकर रखने और जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा के मामले में गढ़ी थाना पुलिस ने नामजद नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले में तीन दर्जन से अधिक नक्सलियों के खिलाफ धारा 13(1) क, 13 (1)ख विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967, 4 , 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ ए/148 कंपनी कैंप गढ़ी के एएसआइ अरुण कुमार पिता सत्यराम यादव (37) की सूचना पर कबीर उर्फ सुरेन्द्र, राकेश ओडी, साजंती उर्फ क्रांति, ममता उर्फ राम बाई, हिडमा उर्फ नवीन, समर उर्फ राजू, लालसू, राजेश उर्फ मंगू उर्फ दामा, विकास उर्फ अनिल नगपुरे, दीपक उर्फ सुधाकर, प्रेम उर्फ प्रवीण, विश्वा उर्फ पैंटर, रीता उर्फ तुब्बी, संतु उर्पु तीजूराम, रामसिंह उर्फ संपत्त उर्फ लखन मरावी, रघु उर्फ शेरसिंह, संगीता उर्फ हिडमे, सविता उर्फ आयची, चांदनी उर्फ छन्नी, रनिता, सोहन उर्फ विकास, वीरऊ उर्फ वेंटेश, अनुराधा उर्फ बसंती, मोहन उर्फ केलू, रिंकी उर्फ रोजा, योगेश, दुर्गेश उर्फ नंदू, लालू, देवसू, जयशीला, मायूर, देवचंद्र उर्फ नरेश, रानो उफ रम्मी, संगीता उर्फ कविता उर्फ सैवंती पंद्रे, जानकी उर्फ लिम्मी उर्फ रीना, सीमा जोरे, रोशन उर्फ सोमाजी, सुभाष, सिंधु गावडे, नागसू उर्फ गोलू, मैनी उर्फ सुमैंती, रमेश, रवि, मल्लेश, ईमला और चंदू के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
एक वर्ष में तीन नक्सलियों को मार गिराया
कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में वर्ष 2023 में दो मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। वर्ष 2023 में 22 अप्रेल को कदला के जंगल में हुई मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली मारी गई थी। जिसमें भोरमदेव एरिया कमेटी मेम्बर सुनीता उर्फ सोमडी मंडावी (एसीएम) निवासी ग्राम नागराम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा (छग) और खटिया मोचा दलम एरिया कमेटी मेम्बर सरिता उर्फ बिज्जे निवासी ग्राम जोनागुडेम थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छग) शामिल है। इसी तरह 14 दिसंबर को जवानों ने फिर से 14 लाख रुपए के इनामी नक्सली चैतु को मार गिराया था। यह मुठभेड़ गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार एरिया में खमको दादार के जंगल में हुई थी। इसके अलावा जवानों ने विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सल सामग्रियों को भी जब्त किया है।
नक्सलियों का सूचना तंत्र हो रहा कमजोर
जवानों की सर्चिंग और सक्रियता के चलते नक्सलियों का सूचना तंत्र कमजोर हो रहा है। ग्रामीणों के बीच पकड़ ढीली होते जा रही है। इतना ही नहीं जवानों ने नक्सलियों के उन सभी ठिकानों को अपने निशाने पर रखा है, जहां पर उनकी मौजूदगी बनी रहती है। जिसके चलते नक्सलियों की सभी योजनाएं विफल होते जा रही है।
इनका कहना है
कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में लगातार सर्चिंग जारी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगाहें रखी जा रही है। नक्सलियों के मसंूबों को विफल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें जवानों को सफलता भी मिल रही है।
-समीर सौरभ, एसपी, बालाघाट

Hindi News / Balaghat / कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों का बढ़ रहा मूवमेंट, सर्चिंग तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.