17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पे टू पे मामले में वारासिवनी जनपद अध्यक्ष माया उइके पर गिरेगी गाज

योजना के नाम पर भ्रमित कर राशि लेने का लगाया आरोप धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग की

2 min read
Google source verification
2 ग्रामीणों ने की पुलिस थाने में शिकायत

2 ग्रामीणों ने की पुलिस थाने में शिकायत

शासकीय योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के नाम पर आमजनों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाली पे टू पे सोशियल फाउंडेशन जयपुर की आग के लपेटे में अब जनपद अध्यक्ष माया उइके भी आते हुए नजर आ रही हैं। इस मामले में 26 मार्च को ग्राम रमरमा के दो ग्रामीणों विनोद पिता सुरेन्द्र परते व राकेश पिता झनक लाल बिसेन ने एक लिखित शिकायत पुलिस थाना वारासिवनी में दी हैं। उन्होंने जनपद वारासिवनी की अध्यक्ष माया उइके, रमरमा निवासी अल्फिया कादर खान एवं रमरमा के रोजगार सहायक विनोद पिता सुमेर सिंह भलावी पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर 550-550 रुपए की राशि लेने और उनके साथ धोखाधड़ी कर अवैध रुप से आर्थिक लाभ अर्जित करने का आरोप लगाया हैं।

यह दिया गया था लालच

थाने में की गई शिकायत अनुसार जनपद वारासिवनी की अध्यक्ष माया उइके रमरमा के निकटस्थ ग्राम नांदगांव से जनपद सदस्य के रुप में चुनकर आई हैं। विनोद भलावी रमरमा का रोजगार सहायक हैं। जनपद अध्यक्ष माया उइके ने इन ग्रामीणों को जानकारी दी थी कि भारत सरकार नीति आयोग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना संचालित की जा रही हैं। एक मुश्त 550 रुपए जमा करने पर बेटी के विवाह पर डेढ़ लाख रुपए नकद और यदि बीच में परिवार का कोई सदस्य बीमारी से ग्रस्त होता हैं, तो उसका समस्त खर्चा भी शासन वहन करता हैं। उन्होंने बहुत से लोगों के जुडऩे की जानकारी व दस्तावेज भी उन्हें दिखाए थे। पात्र लोगों को समय-समय पर अन्य लोगों को जोडऩे पर स्कूटी प्राप्त होने के छाया चित्र भी दिखाए गए। विनोद भलावी के अंडर में कार्य करने की जानकारी दी गई। उनकी बातों का समर्थन विनोद भलावी व अल्फिया खान ने करते हुए योजना को सही होना बताया गया।

प्रकरण दर्ज होने पर मिली जानकारी

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन दोनों की बातों पर विश्वास कर राकेश बिसेन व विनोद परते ने 550-550 रुपए प्रदान किए। उसकी रसीद राकेश को 27 जून 2024 और विनोद परते को 30 अक्टूबर 24 को दी गई। जब पिछले दिनों पे टू पे सोशियल फाउंडेशन के कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हुआ। तब पीडि़तों को समझ आया कि हमारे साथ भी जनपद अध्यक्ष व रोजगार सहायक ने धोखाधड़ी कर स्वयं आर्थिक लाभ उठाया हैं। शिकायतकर्ताओं ने जनपद अध्यक्ष माया उइके व विनोद भलावी के खिलाफ भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करने की मांग की हैं।

रंजीता ने उजागर किया था मामला

बता दें कि 9 मार्च को रंजीता पति अमित फुलमारी ने वारासिवनी पुलिस थाने में शिकायत कर मामले को उजागर किया था। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेने के बाद वारासिवनी पुलिस ने पे टू पे सोशियल फांउडेशन के अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा राजस्थान, महीमाल सिंह शेखावत, कैलाश जांगिड, शंकर सिंह परिहार बालाघाट व हरीश मेश्राम के विरुद्ध धारा 318 (4), 111 (2), बीए बीएनएस की धारा 3, 4, 5 ईनामी चिट और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

चार आरोपी गए हैं जेल

इस मामले में लिप्त आरोपियों में क्रमश: कैलाश सिंह पिता रामस्वरूप जागीड (33) निवासी पुरोहित मोहल्ला नागंल भरडा थाना चौमु जयपुर राजस्थान, महीपाल सिंह शेखावत (39) निवासी जोशी मोहल्ला बिदारा तहसील शहपुरा जयपुर राजस्थान, हरीश पिता तेजराम मेश्राम (56) निवासी वार्ड नं 01 बीडी कालोनी व शंकर सिंह परिहार (56) निवासी वार्ड 02 भटेरा चौकी बालाघाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा की तलाश में वारासिवनी पुलिस जयपुर राजस्थान होकर आ चुकी हैं। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला हैं।