नपा अध्यक्ष, एसडीएम सहित अन्य ने किया भूमि का निरीक्षण
गुरुवार को नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, परिषद के सभापति, एसडीएम गोपाल सोनी ने संयुक्त रुप से नगर विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की। चर्चा उपरांत मोती गार्डन परिसर, पटवारी प्रशिक्षण शाला और गोंगलई क्षेत्र का निरीक्षण किया। भूमि का सर्वे कर ट्रांसपोर्ट नगर, नए बस स्टैंड, मांसाहार की दुकानों के संचालन, हॉकर्स जोन के लिए भूमि चिन्हित की है।मांसाहार की दुकानें भी की जाएगी विस्थापित
नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर ने बताया कि शासन के नियम अनुसार मांसाहार का खुले में विक्रय करना प्रतिबंधित है। इन सभी की दुकानों को विस्थापित किया जाएगा। जिसके लिए गोंगलाई, पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के आगे की भूमि का सर्वे कर चिन्हित किया गया है। जैसा कि नगर विकास लगातार होता जा रहा है। इस कड़ी में नए ट्रांसपोर्ट नगर और नए बस स्टैंड के लिए भी भूमि देखी गई है। बालाघाट नगर को अतिक्रमण मुक्त और साफ-स्वच्छ बनाने के दिशा में अग्रसर है। इसी कड़ी में मोती तालाब गार्डन के पिछले क्षेत्र को सुंदर विकसित चौपाटी बनाने की योजना तैयार की गई है। जिसे मोती तालाब गार्डन से जोडकऱ बनाया जाएगा। हॉकर्स जोन का विस्तार किया जाएगा।संयुक्त रुप से हो रहे सर्वे में नगर पालिका अध्यक्ष, एसडीएम के अलावा भाजपा नेता सुरजीत सिंह ठाकुर, सभापति सुधीर चिले, वकील वाधवा, धीरज सुराना, खगेश कावरे, प्रभारी सीएमओ बीएल लिल्हारे, इंजी. सत्यम जाट सहित नपा के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।