बालाघाट

मृत बकरियों का दिलवाए बीमा, शाम तक कलेक्टर ने मांगी पूरी जानकारी

एसडीएम को प्रकरण समझकर जांच करने के निर्देश

बालाघाटNov 19, 2024 / 07:11 pm

akhilesh thakur

एसडीएम को प्रकरण समझकर जांच करने के निर्देश

बालाघाट. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को जिलास्तरीय जनसुनवाई हुई। इसमें कलेक्टर मृणाल मीना ने लामता तहसील में खुरसोडा के जयपाल सिंह की समस्या निवारण के लिए उप संचालक पशुचिकित्साधिकारी को मंगलवार शाम तक पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी। आवेदक ने बताया कि वर्ष 2023 में बकरी पालन के लिए उन्हें 46 हजार 474 रुपए का अनुदान मिला था। योजना से उन्हें 11 बीमारू बकरियां दी गई थी। इसमें से सात बकरियां मर गई। जिनकी बीमा राशि विभाग से प्रदान नहीं की जा रही है। कलेक्टर मीना ने पशु चिकित्सालय के उप संचालक को शाम तक रिपोर्ट मांगते हुए बीमा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उप सचंालक बताया कि बकरियों की मृत्यु की जानकारी लेट दी गई। इससे प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इस कारण देरी हुई है।
किरनापुर के पटवारी हल्का नम्बर पांच सिंगोड़ी के आवेदन पर कलेक्टर मीना ने वीसी से जुड़े एसडीएम को त्वरित रूप से निर्देशित किया। कहा कि आवेदक दिगम्बर बिसनलाल आपसे मिलेंगे। इनकी समस्या को पूरी तरह समझे और जांच कर आवश्यक निराकरण करें।
शहरी आजीविका मिशन की ओर से वर्ष 2020 में गणवेश का कार्य समूह के माध्यम से कराया गया था। उस समय उन्हें अनुबंध के अनुसार 75 प्रतिशत राशि प्रदान की गई थी। कार्य उपरांत 25 प्रतिशत राशि प्रदान किया जाना था। कलेक्टर मीना ने डीपीसी को शेष राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। डीपीसी ने कलेक्टर के निर्देशों पर मामलें की स्थानीय स्तर पर जानकारी लेने के पश्चात भोपाल स्तर पर सम्पर्क कर निराकरण की पहल की है। जनसुनवाई में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे और एसडीएम गोपाल सोनी ने संबंधित विभागों से आवेदक के समक्ष जानकारी देते हुए विभाग को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / मृत बकरियों का दिलवाए बीमा, शाम तक कलेक्टर ने मांगी पूरी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.