किरनापुर के पटवारी हल्का नम्बर पांच सिंगोड़ी के आवेदन पर कलेक्टर मीना ने वीसी से जुड़े एसडीएम को त्वरित रूप से निर्देशित किया। कहा कि आवेदक दिगम्बर बिसनलाल आपसे मिलेंगे। इनकी समस्या को पूरी तरह समझे और जांच कर आवश्यक निराकरण करें।
शहरी आजीविका मिशन की ओर से वर्ष 2020 में गणवेश का कार्य समूह के माध्यम से कराया गया था। उस समय उन्हें अनुबंध के अनुसार 75 प्रतिशत राशि प्रदान की गई थी। कार्य उपरांत 25 प्रतिशत राशि प्रदान किया जाना था। कलेक्टर मीना ने डीपीसी को शेष राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। डीपीसी ने कलेक्टर के निर्देशों पर मामलें की स्थानीय स्तर पर जानकारी लेने के पश्चात भोपाल स्तर पर सम्पर्क कर निराकरण की पहल की है। जनसुनवाई में कुल 94 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे और एसडीएम गोपाल सोनी ने संबंधित विभागों से आवेदक के समक्ष जानकारी देते हुए विभाग को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।