बालाघाट

15 दिनों का अल्टीमेटम देकर दी आंदोलन की चेतावनी

सडक़ की मांग को लेकर लामबंध हुए ग्रामीण

बालाघाटDec 05, 2024 / 04:45 pm

mukesh yadav

सडक़ की मांग को लेकर लामबंध हुए ग्रामीण

बालाघाट. शासन प्रशासन पूरे जिले में पक्की सडक़ों का जाल बिछाने और गांव-गांव में पक्की सडक़ों का निर्माण कर गांवों को शहरों से जोडऩे का दावा करते हैं। वहीं जिले के कई गांव ऐसे हैं, पक्की सडक़ सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की दरकार अब भी बनी हुई है। कई बार आवेदन निवेदन पर भी उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ताजा मामला बिरसा जनपद क्षेत्र के ग्राम टिंगीपुर से सामने आया है। यहां पक्की सडक़ की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंध हो गए हैं। जिन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। जल्द ही टिंगीपुर के बजरंग नदी बाबा लोढ़ापाठ से सरईटोला पहुंच मार्ग, खैरमाता चौक मार्ग और ग्राम टिंगीपुर के खैरमाता चौक से स्कूल टोला चौराहा तक पक्की सडक़ बनाए जाने की मांग की है। 15 दिवस में सडक़ की मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन व कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना देने की चेतावनी दी है।
4 साल से कर रहे मांग
ग्रामीण रामप्रसाद तुरकर, गौयर चौधरी और जियालाल सोनवाने ने बताया कि उनके गांव में कई वर्षों पूर्व आरईएस विभाग के माध्यम से एक सडक़ का निर्माण कराया गया, जो पूर्ण रूप से जर्जर होकर चलने लायक नहीं बची है। इस सडक़ को बनाने पिछले चार साल से सरकारी कार्यालय और पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन सडक़ बनाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सडक़ निर्माण ना होने से करीब 10 से 15 गांव के लोग काफी परेशान है। मलाजखंड पास में रहने के बाद भी ग्रामवासियों को 10 से 15 किमी घूम कर जाना पड़ता है।
कलेक्ट्रेट में करेंगे धरना प्रदर्शन
स्थानीय ग्रामीण उमाशंकर बिसेन ने बताया कि सडक़ न होने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। सडक़ की मांग को लेकर उन्होंने नेता, राजनेता, कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी, आरएस विभाग सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन आज तक सडक़ निर्माण नहीं कराया गया है। आज आखरी बार ज्ञापन सौंपा गया है। 15 दिनों के भीतर सडक़ का निर्माण शुरू नहीं किया तो समस्त ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे वही मांग पूरी न होने तक अनशन किया जाएगा।
यह रहे शामिल
सडक़ की मांग करने वालों में टिंगीपुरी के ग्रामीण उमाशंकर बिसेन, नितिन गौतम, कलादेवी पंचतिलक, भैया लाल पंचतिलक, सावन लाल मानेश्वर, दोहाराम तुरकर, दुलीचंद सोनवाने, अशोक खैरवार, हेमंत गौतम, मन्नूलाल राऊत सहित अन्य ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / 15 दिनों का अल्टीमेटम देकर दी आंदोलन की चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.