scriptबैहर में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का किया गया वितरण | Distribution of nutritious food to malnourished children in Baihar | Patrika News
बालाघाट

बैहर में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का किया गया वितरण

रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर्स ने किया आयोजन

बालाघाटJun 17, 2020 / 07:55 pm

Bhaneshwar sakure

बैहर में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का किया गया वितरण

बैहर में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का किया गया वितरण

बालाघाट. कुपोषण के खिलाफ जो मुहिम रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर्स द्वारा एक वर्ष से चलाई जा रही है, उसे अब बड़े पैमाने पर पूरे जिले के कुपोषित बच्चों को पोषण आहार प्रदान करने का लक्ष्य लेकर शुरुआत बैहर से की गई है। बैहर जनपद कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह, एसडीएम गुरूप्रसाद और सहायक कलेक्टर दलिप कुमार की उपस्थिति में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार वितरण किया गया।
इस दौरान जिपं सीईओ रजनी सिंह ने कुपोषित बच्चों की माताओं को मार्गदर्शन दिया। रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर्स द्वारा कोविड-19 महामारी के समय किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की। पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कुपोषित बच्चों, उनकी माताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण को दूर करने के उपाय के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी रोटरी क्लब बालाघाट टाइगर्स के अध्यक्ष प्रजेश बिसेन ने दी। उन्होंने बताया कि रोटरी टाइगर्स ने इस माह पूरे जिले में चिन्हित एक हज़ार बच्चों को पोषण आहार वितरित करने के लिए आहार तैयार कर लिया है।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रजेश बिसेन, सचिव अभिषेक पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह चौधरी, तपेश असाटी, महेंद्र देशमुख, जसमीत पसरीचा, भरत छुट्टानी, गुड्डू कौशल, सोनू बर्वे सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। तपेश असाटी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी लीना चौधरी, बैहर के परियोजना अधिकारी दक्ष देव शर्मा ने अति कम वजऩ वाले कुपोषित बच्चों की सूची प्रदान की।

Hindi News / Balaghat / बैहर में कुपोषित बच्चों को पोषण आहार का किया गया वितरण

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.