गाइड लाइन के बीच इतने सारे बच्चों की जिम्मेदारी से थोड़ा भय तो रहता है, लेकिन शासन के नियमों का पालन करना और कराना भी हमारी जिम्मेदारी है। इन सब के बीच पूरी निष्ठा से बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं। ट्रायल क्षेत्र होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा अधिकांश बच्चे नहीं ले पाते हैं।
देवेन्द्र टेम्भरे, माध्यमिक स्कूल पोंडी
देवेन्द्र टेम्भरे, माध्यमिक स्कूल पोंडी
हम स्कूल के स्वरूप और व्यवस्थाओं को कुछ इस तरह से संचालित करने का प्रयास करते हैं कि बच्चों प्रभावित भी न हो और सही ढंग से शिक्षा अध्यन कर सके। बदलाव के बीच शिक्षा अध्यन में बच्चों को थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन यह सबके लिए बेहतर होगा।
रविन्द्र बिसेन, एचएम पदमपुर
रविन्द्र बिसेन, एचएम पदमपुर