कोरोना रोकथाम, नियंत्रण के कार्यों की हुई समीक्षा
बालाघाट. प्रदेश शासन द्वारा बालाघाट जिले में कोविड-19 की रोकथाम और उसके नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की निगरानी के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने 4 अप्रैल को जिले के कंजई बार्डर पर जिले में आने वाले लोगों की जांच के लिए किए गए इंतजामों को देखा और कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कोविड-19 की रोकथाम व उसके नियंत्रण के लिए जिले में किए जा कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, एडीएम फ्रेंक नोबल ए, जिपं सीईओ आर उमा माहेश्वरी, सीएमएचओ डॉ मनोज पांडेय, सीएस डॉ अजय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप, डॉ निलय जैन सहित अन्य मौजूद थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बैठक में कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पड़ोसी राज्यों से जिले में आने वाले लोगों की बार्डर पर जांच की जाए और उनका आने-जाने का रिकार्ड रखा जाए और सम्पर्क के लिए मोबाइल नंबर रखा जाए। यह सभी जानकारी ऑनलाइन एन्ट्री की जाए । जांच के दौरान कोरोना के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर उन्हें क्वॉरंटाइन में रखा जाए और कोरोना के लक्षण आने पर कोविड टेस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग गंभीरता के साथ की जाए और मरीज के सम्पर्क में आए लोगों को अलग कर लिया जाए। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिले के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिले में आयोजित होने वाले मेले व भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों को स्थगति कर दिया जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाये।
बैठक में बताया गया कि 4 मार्च को बालाघाट जिले में 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 170 हो गई है। जिले में अब तक 3558 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 3371 मरीज ठीक हो चुके है और 17 मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक 92 हजार 260 कोरोना टेस्ट किए गए हैं । जिले मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए 150 बेड, ऑक्सीजन सप्लाय वाले 95 बेड और 6 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। रोको-टोको अभियान के अंतर्गत जिले में अब तक 5506 व्यक्तियों से 2 लाख 73 हजार 732 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है और 4 लाख 40 हजार 309 मास्क का वितरण किया गया है।