बालाघाट

यहां एक साथ लगाई जा रही पहली से पांचवी तक की कक्षाएं

दस वर्ष पूर्व बना स्कूल भवन हो गया जर्जर
बच्चों की पहली से लेकर पांचवीं तक एक साथ लग रही कक्षा

बालाघाटDec 06, 2024 / 04:29 pm

mukesh yadav

शासकीय प्राथमिक शाला हतबन के हाल

बालाघाट/बिरसा. सर्व शिक्षा अभियान के तहत आदिवासी क्षेत्र में बने अधिकतर सरकारी स्कूल भवन दस वर्ष के अंदर ही जर्जर हालत में पहुंच रहे हंै। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सरकारी प्रयास सिफर साबित होते दिखाई दे रहे हंै। ऐसा ही एक मामला जन शिक्षा केंद्र मंडई विकासखंड बिरसा में शासकीय प्राथमिक स्कूल हतबन का सामने आया हैं। यहां पर दस वर्ष पूर्व बना स्कूल भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों की एक साथ कक्षा लगानी पड़ रही है। उनकी पढ़ाई प्रभावित होते रहती है। इस जर्जर भवन की शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारी से की गई। बावजूद इसके गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 में शासकीय प्राथमिक शाला हतबन का स्कूल भवन निर्माण किया गया है। भवन निर्माण करने के बाद से चार वर्ष पूर्व ही छत से प्लास्टर गिरने लगा। ऐसे में कोई बड़ा हादसा न हो, इसलिए बच्चों की कक्षा वहां न लगाते हुए दूसरे भवन में लगानी पड़ रही है। स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक 15 बच्चों की दर्ज संख्या है और यहां दो शिक्षक पदस्थ है। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण के समय बीआरसी कार्यालय बिरसा के जिम्मेदार उपयंत्री ने निरीक्षण ठीक ढंग से नहीं किया गया। तभी तो भवन इतने कम समय में जर्जर हालत में पहुंच गया है। यदि जिला प्रशासन गंभीरता से लेकर इसकी जांच करवाता है, तो ऐसे और कई भवन जर्जर हालत में मिल जाएंगे और संबंधित जिम्मेदार कार्रवाई के घेरे में आएंगे। लेकिन न तो किसी जनप्रतिनिधि और अधिकारी को इससे कोई लेना देना नहीं है। जर्जर भवन की शिकायत कई बार मौखिक व आवेदन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और बीआरसी से की जा चुकी है, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वर्सन
स्कूल में दो भवन में है। जिसमें से एक भवन जर्जर हो गया है। इसके कारण पहली से लेकर पांचवीं तक की एक साथ कक्षा लगा रहे हंै। भवन जर्जर होने की जानकारी बीआरसी, जन शिक्षक व विधायक से किए हंै।
सुरेंद्र बिसेन, शिक्षक
तीन से चार वर्ष होने जा रहा है स्कूल भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। इसकी वजह से एक साथ कक्षा लगा रहे है। स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक 15 बच्चे दर्ज है।
निर्मला टेकाम, शिक्षिका
शासकीय प्राथमिक शाला हतबन का भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि नया भवन स्वीकृत करवाए। एक साथ कक्षा लगने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
चंद्रकला केराम, सरपंच देवगांव

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / यहां एक साथ लगाई जा रही पहली से पांचवी तक की कक्षाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.