बालाघाट

औपचारिक साबित हो रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर

औपचारिक साबित हो रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर
चंद विभागों के अधिकारी पहुंचकर निपटा रहे शिविर
कहीं 10 तो कहीं 12 से 15 हितग्राही ही हो रहे शामिल
45 विभागों की 63 योजनाओं का लाभ दिलाए जाने लगाए जा रहे हंै शिविर

बालाघाटDec 21, 2024 / 11:09 am

mukesh yadav

औपचारिक साबित हो रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर

बालाघाट. एक बार फिर शासन प्रशासन का जनता के लिए शुरू किया गया अभियान औपचारिकता में सिमटता नजर आ रहा है। मामला मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार इस अभियान के प्रथम चरण में जो हितग्राही योजनाओं का लाभ पान से वंचित रह गए हैं। ऐसे वंचित हितग्राहियों और नए हितग्राहियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने अभियान का दूसरा चरनण शुरू किया गया है। अभियान के तहत शासन के 45 विभागों की 63 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना है। अभियान के तहत 2 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की योजना है। लेकिन अभियान का दूसरा चरण औपचारिता में सिमटता नजर आ रहा है।
12 हितग्राही ही हुए शामिल
लालबर्रा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेवरगांव ला के बाजार चौक में अभियान के दूसरे चरण के तहत शिविर का लगया है। इस शिविर में 10 से भी कम विभागों के प्रतिनिधि नजर आए। अधिकांश विभागों के प्रतिनिधि शिविर से गायब थे। यहां केवल 12 हितग्राहियों के आवेदन ही जमा हो सके। पूरा शिविर औपचारिक व दिखाया साबित होते नजर आया।
शिविर के दौरान ग्राम सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, नोडल अधिकारी रानू शिवहरे सहित कुछ विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
ट्रायबल क्षेत्रों में भी नहीं दिख रही रूचि
बिरसा नगर पालिका क्षेत्र मोहगांव के वार्ड 21 में नगर पालिका परिषद के सीएमओ दिनेश बाघमारे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शुक्रवार को शिविर लगाया गया। शिविर में दीपंकर को संबल योजना, किरतलाल तुरकर, पेमन चौहान को पशु विभाग की योजना, सविता तुरकर एवं सुमन प्रजापति को मातृत्व सहायता योजना, त्रिवेणी बघेल को खाद्यान्न पर्ची, राधा बाई को भवन नामांतरण, बाबूलाल को नवीन जल कनेक्शन, छत्तर लाल, भागचंद, छन्नू लाल को खाद्यान्न पर्ची जैसी योजना का लाभ दिया गया। यहां भी उंगलियों में गिरनने जितने हितग्राही शामिल हुए।
यह रहे शामिल
शिविर में राजस्व विभाग के आरआई राजकुमार मर्सकोले, सहायक राजस्व अधिकारी सहदेव तिलासी, पुखराज साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा शिव, तारासन वाडिवा, गौरी शंकर बिनवर, डेमी नेरेकर, मिथिलेश चौधरी, डोमेन्द्र राहंगडाले, सुंदरलाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बताया गया कि सहायक यंत्री मुकेश सोलंकी एवं हिमांशी बेस मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर की मॉनीटरिंग कर रहे थे। इनका कहना है कि अभियान के पहले चरण में अधिकांश हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। वहीं प्रतिदिनि प्रचार प्रसार और मुनादी कराने के बाद भी स्वयं जनता रूचि नहीं दिखा रही है। कारण यहीं है कि शिविरों में लोग कम पहुंच रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / औपचारिक साबित हो रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.