बालाघाट

जीजा की हत्या का आरोपी साला दोस्त के साथ गिरफ्तार

बहन ने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की रची थी साजिश
– पुलिस ने 27 दिसंबर को आरोपी पत्नी को किया था गिरफ्तार

बालाघाटJan 13, 2025 / 05:31 pm

akhilesh thakur

बहन ने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की रची थी साजिश
– पुलिस ने 27 दिसंबर को आरोपी पत्नी को किया था गिरफ्तार

बालाघाट. लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनेवानी स्थित रेस्ट हाउस के चौकीदार की गला दबाकर हत्या करने के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मंडला जिले के ग्राम बम्हनी निवासी अभिषेक धुर्वे उर्फ नीलू पिता सुखदेव धुर्वे (22) व सिवनी जिले के ग्राम आष्ठा थाना बरघाट निवासी विनोद मर्सकोले पिता अंकर लाल मर्सकोले (20) है। इस मामले में अभी एक और आरोपी फरार है।
इसकी पुष्टि थाना प्रभारी हेमंच नायक ने की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम सोनेवानी स्थित नाले के पास झाड़ी में चौकीदार संजय कुमरे (34) का शव 25 दिसम्बर की सुबह मिला। पोस्टमार्टम के बाद चौकीदार की गला दबाकर हत्या करने का खुलासा हुआ। इस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना लालबर्रा में संबंधित धाराओ में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के निर्देशन में जांच शुरू हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर तथा एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि हेमंत नायक एवं उनकी टीम ने घटना के 48 घंटे बाद 27 दिसंबर को हत्या का खुलासा किया। हत्या के आरोप में चौकीदार की पत्नी सारिका कुमरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने पत्नी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना के बाद से ही उक्त दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
यह है घटना और हत्या का कारण

वनग्राम सोनेवानी निवासी संजय कुमरे (34) बीते 24 दिसंबर की रात घर से खाना खाकर करीब दो सौ मीटर दूर रेस्ट हाउस पर चौकीदारी करने गया था। 25 को उसका शव नाले के पास झाडिय़ों में मिला। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस को मृतक चौकीदार के पिता ने बताया था कि मेरा बेटा अपनी पत्नी से अलग रहता था। 24 को उसके घर कुछ मेहमान आए थे, जिनके साथ उसने भोजन किया और ड्यूटी पर चला गया। मैं और मेहमान सो गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक चौकीदार की पत्नी सारिका को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने हत्या कराने की बात स्वीकार किया। बताया कि पति चरित्र पर संदेह करता था। आए दिन मारपीट करता था। इस पर मैंने अपने भाई विनोद मर्सकोले एवं उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या का षडयंत्र रचा। पुलिस ने आरोपी पत्नी सारिका को 27 दिसंबर को संबंधित धाराओ में गिरफ्तार कर वारासिवनी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब पुलिस इस मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी एक और आरोपी फरार है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / जीजा की हत्या का आरोपी साला दोस्त के साथ गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.