प्राप्त जानकारी के अनुसार, लांजी थाने के ग्राम बोदालझोला में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई थी। मुठबेड़ के दौरान नक्सलियों ने सर्चिंग कर रहे पुलिस जवानों पर 8 से 10 राउंड गोलियां फायर की थीं। हालांकि, पुलिस की क्रॉस फायरिंग पर खुद को घिरता हुआ मेहसूस करते हुए नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद हॉक फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों ने सघन सर्चिंग अभियान चलाया, जिसमें नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर छुपा कर रखे गए डंप को बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- आदिवासियों की दिलचस्प पूजा : जानिए क्या है ‘नवाखाई महापर्व’ जिसे दो राज्यों के लोग मिलकर मनाते हैं
पुलिस ने जब्त किया बम बनाने का ये सामान
नक्सलियों द्वारा इन सामग्रियों से कुकर बम बनाने की फिराक में थे, जिसपर जवानों ने पानी फेर दिया। वहीं, इस मामले में एसपी समीर सौरभ का कहना है कि, बरामद किए गए डंप में बारूद, वायर, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामग्री प्लास्टिक के कंटेनर में रखकर जमीन में दबाई गई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।