बघोली, परसवाड़ा में रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
बालाघाट. मंत्री रामकिशोर कावरे के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को ग्राम बघोली (बालाघाट) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं परसवाड़ा में दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आम जन के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार के लिए आयुष, स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर भी लगाया।
इस अवसर पर बघोली में मंत्री कावरे ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम में परेशान होते हैं। आज हम सभी जागरूक हैं। हमें केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचना है। हमें रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए और लोगों को जीवन दान देना चाहिए। रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में आत्मिक खुशी मिलती है।
परसवाड़ा में मंत्री ने कहा कि सभी को दिव्यांग जनों से अच्छा व्यवहार करने की आवश्यकता है। दिव्यांग लोगों के साथ सहानुभूति का व्यवहार करना चाहिए। उन्हें कमजोर न समझा जाए। उनकी मदद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया जाएगा और उनके लिए जरूरी उपकरण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वे आयुष को अपनी जीवन पद्धति में शामिल करें। आयुष ऐसी उपचार पद्धति है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। हर व्यक्ति को अपने घर पर औषधीय पौधे तुलसी, एलोवेरा, अजवाइन, हल्दी, अदरक के पौधे अवश्य लगाना चाहिए।