देखें वीडियो-
नकली नोटों से भर गया पूरा कमरा
बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी ने रविवार को नकली नोटों के इस बड़े खेल का पर्दाफाश करते हुए बताया कि बैहर और बालाघाट में लगातार नकली नोट खपाने की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर पुलिस ने बैहर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से 6 आरोपियों को पकड़ा। जिन्होंने महाराष्ट्र के गोंदिया के रहने वाले दो युवकों के बारे में सूचना दी। पुलिस ने दोनों को गोंदिया से गिरफ्तार किया। तो उनके पास से दो हजार से लेकर दस रुपए तक के नकली नोट जब्त हुए हैं। गैंग कितने बड़े पैमाने पर नकली नोटों का कारोबार कर रहा था इसका अंदेशा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके पास से 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के नकली नोट जब्त हुए हैं। जब एसपी अभिषेक तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब्त नोटों को कमरे में फर्श पर रखवाया तो पूरा कमरा ही नकली नोटों से भर गया।
ये भी पढ़ें- 4 चोरों से 44 कारें जब्त, चोरी का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान
नक्सलियों से कनेक्शन की आशंका, पूछताछ जारी
पुलिस ने नकली नोटों के साथ जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम राहुल मेश्राम निवासी किरनापुर थाना अंतर्गत सेवती, अंतराम पांचे निवासी रमगढ़ी, हरीराम पांचे निवासी बिनौरा, सोहनलाल बिसेन निवासी रमगढ़ी, नन्हूलाल निवासी सोनपुरी हैं ये सभी बालाघाट जिले के रहने वाले हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले के दुगीपाट थाना क्षेत्र के कनेरी निवासी मुरुर उर्फ मुकेश तवाड़े, थाना गोरेगांव क्षेत्र के घुमर्रा निवासी रामू उर्फ रामेश्वर मौजे को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को बैहर न्यायालय में पेश किया था। जहां से दो आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि नकली नोटों के इन सौदागरों के कनेक्शन नक्सलियों से भी जुड़े हो सकते हैं।
देखें वीडियो-