बालाघाट

भूमि सीमांकन के विरोध में अड़े बैगा, राजस्व टीम के प्रवेश पर लगाई रोक

रूसिया परिवार ने मालिकाना हक की भूमि पर कब्जा होना बताकर सीमांकन के लिए किया है आवेदन

बालाघाटNov 23, 2024 / 03:44 pm

mukesh yadav

नगर के वार्ड 4 में का मामला

बालाघाट/वारासिवनी। नगर के वार्ड 4 में स्थित रुसिया परिवार की भूमि का सीमांकन कार्य राजस्व विभाग के अधिकारियों ने किया। सीमांकन के दौरान इस भूमि के कुछ हिस्सों पर काबिज बैगा परिवार के लोगों ने अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को बस्ती के अंदर घुसने नहीं दिया। इस कारण सीमांकन टीम को बाहर-बाहर से ही सीमांकन कर लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 4 में रुसिया परिवार की खसरा नंबर 584/1 पर रकबा 0.284 हेक्टेयर भूमि स्थित हैं। समीप ही कुछ हिस्सों में बैगा समुदाय के लोग मकान बनाकर रह रहे हैं। जिनमें से कुछ बैगा परिवार को नगरपालिका वारासिवनी ने बिना भूमि के पट्टों व दस्तावेजों की जांच किए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ दे दिया गया हैं। अब वह बैगा परिवार वहां पर पक्के मकान बनाकर निवास कर रहे हैं।
सीमांकन के लिए टीम का हुआ गठन
पिछले दिनों रुसिया परिवार की ओर से रविन्द्र रुसिया ने सीमांकन के लिए आवेदन लगाया था। जिसके आधार पर मशीन से सीमांकन के लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया था। इस टीम में उकवा के राजस्व निरीक्षक कुलदीप टेकाम, वारासिवनी राजस्व निरीक्षक दिलीप डोंगरे, पटवारी सुरेश डहरवाल, शांतनु दुबे, अरविंद व शिवा पटले के साथ पुलिस अधिकारी शामिल रहे। जिन्होंने गत दोपहर से स्थल पर पहुुंच कर सीमांकन कार्य प्रारंभ किया।
नहीं घुसने दिया अंदर
राजस्व विभाग की टीम को सीमांकन का कार्य करते हुए देखकर बैगा परिवार के सभी लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सामने आ गए। उन्होंने सीमांकन कार्य का कोई अधिक प्रतिरोध तो नहीं किया, लेकिन अपनी बस्ती के अंदर घुस कर सीमांकन करने से रोक दिया। जिस पर मशीन के माध्यम से सीमांकन कर रहे अधिकारियों ने भूमि के चारों दिशाओं पर पाइंट बनाकर भूमि का सीमांकन किया।
राजस्व टीम के अधिकारियों के अनुसार सीमांकन के आधार पर रिपोर्ट पर तैयार वरिष्ठों को सौंप दी जाएगी। जांच रिपोर्ट के आंकलन के बाद स्पष्ट होगा कि सीमांकन में कितनी भूमि पर बैगा परिवारों का कब्जा निकलता हैं और उसमें से कितनी भूमि पर नगरपालिका परिषद वारासिवनी द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत कर योजना का लाभ दिया गया हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / भूमि सीमांकन के विरोध में अड़े बैगा, राजस्व टीम के प्रवेश पर लगाई रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.