बालाघाट

पांच दुकानों का ताला तोडऩे का प्रयास, दो में चोरी, नकदी सहित दो लाख का माल पार

गुजरी बाजार में चोरों की धमक, कारोबारियों में दहशत
– कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

बालाघाटDec 16, 2024 / 07:35 pm

akhilesh thakur

गुजरी बाजार में चोरों की धमक, कारोबारियों में दहशत
– कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

बालाघाट. शहर के मध्य स्थित गुजरी बाजार के पांच दुकानों का चोरों ने रविवार की रात ताला तोडऩे का प्रयास किया। दो दुकान में चोर चोरी करने में सफल रहे। चोरों ने दोनों अनाज भण्डार की दुकान से नकदी सहित दो लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है। सूचना के बाद सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला पाया है। जानकारी के अनुसार गुरुनानक अनाज भण्डार व नेमा अनाज भण्डार के संचालक रविवार की रात नौ बजे दुकान बंदकर घर चले गए। दुकान संचालक सतीश नेमा ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा है। अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने गल्ले में रखे नकदी ३७ हजार रुपए चिल्लर सहित अनाज, सीसीटीवी का डीवीआर चुरा ले गए हैं। गुरुनानक अनाज भण्डार का भी ताला तोड़कर चोरों ने नकदी १२ हजार सहित अनाज व अन्य सामान चुरा ले गए। व्यापारियों के अनुसार दोनों जगह से चोरों ने नकदी सहित दो लाख रुपए से अधिक के माल पर हाथ साफ किया है। दुकान संचालक की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
बाक्स – एक व्यापारी बोले, पुलिस नहीं करती गश्त गुजरी बाजार के व्यापारियों ने बताया कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है। यहां हमेशा अराजकतत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। यदि पुलिस इधर गश्त करती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। व्यापारियों ने बताया कि एक साथ पांच दुकानों का ताला तोडऩे का प्रयास करना और दो में सफल होने का मामला सामने आना किसी बड़े चोर गिरोह का इस क्षेत्र में सक्रिय होने की आशंका को जन्म दे रहा है। करीब एक माह पूर्व भी चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है।
बाक्स – दो चेन स्नेचरों का भी नहीं मिल रहा सुराग पुलिस की कार्यशैली इन दिनों सवालों के कटघरे में है। शहरी क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। पुलिस तमाशाबीन बनी हुई है। चोरी, सट्टा व अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस का अंकुश नहीं है। इन सबके बीच बीते डेढ़ माह पूर्व बस स्टेण्ड पर हुई चेन स्नेचिंग व बीते पखवाड़ेभर पूर्व गायत्री महायज्ञ के कलश यात्रा के दौरान तीन महिलाओं के साथ मंगलसूत्र व चेन स्नेचिंग के मामले सामने आए थे। कोतवाली पुलिस के पास इन मामलों में भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / पांच दुकानों का ताला तोडऩे का प्रयास, दो में चोरी, नकदी सहित दो लाख का माल पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.