बालाघाट

चंदैनी गोंदा के कलाकारों ने बघोली में बांधा समा

मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित बघोली स्थित स्कूल ग्राउंड में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला महोत्सव का आयोजन किया गया।

बालाघाटNov 23, 2019 / 03:04 pm

mukesh yadav

चंदैनी गोंदा के कलाकारों ने बघोली में बांधा समा

लालबर्रा. मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित बघोली स्थित स्कूल ग्राउंड में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ‘दुध मोंगरा’ संस्था के संचालक द्वारिकाप्रसाद यादव व ग्राम सरपंच मुस्तान खान उर्फ शहजादा पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं समिति अध्यक्ष नवनीत बिसेन की अध्यक्षता व समिति पदाधिकारियों, ग्रामवासियों की उपस्थिती में प्रारंभ हुआ।
समिति पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को पुष्प भेंटकर शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान अतिथी के रूप में गंडई से पहुंचे द्वारिकाप्रसाद यादव ने अपने उद्बोदन में कहा कि मै प्रणाम करता हुं बघोली की माटी को और यहां के युवाओं को जिनके अथक प्रयासों से ग्रामवासियों व क्षेत्रियजनों के लिए प्रतिवर्ष स्वस्थ व स्वच्छ मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ अंचल के एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व पारम्परिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं जो बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम ”चंदैनी गोंदा” लोक कला मंच दुर्ग के संचालक राजु शर्मा, गायक कलाकार दिलीप साहु, देवेन्द्र रामटेके, मनहरण साहु, गायिका भावना साहु, यामिनी साहु, कृतिका डोंगरे, गींताजली साहु सहित 45 सदस्यीय टीम के द्वारा सुवा, करमा, ददरिया, पंथी, नाचा-गम्मत, पंडवानी, देवीगीत, देशभक्ति गीत जैसे एक से बढ़कर एक सुमधुर गीतों के साथ नृत्य की पर अपनी प्रस्तुतियां देकर पूरी रात क्षेत्रीयजनों व ग्रामीणों का भरपूर मनोरंजन किया।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेला महोत्सव के आयोजक अध्यक्ष नवनीत बिसेन, उपाध्यक्ष देवेन्द्र बहरे, कमलेश खरोले, मानीक चौधरी, गौरीशंकर तुरकर, सरपंच मुस्तान खान, जैराम चौधरी, अशफाक खान, झनकारसिंह उइके, पंचायत सचिव अभिषेक अवधिया, महेन्द्र चौधरी, अनिल बिसेन, खेमलाल साहु, अरशद पटेल, भीवराम पटले, खालीक खान, पन्नालाल बनवाले, हमीद खान, विपिन साहु, बलराम बोपचे, गोविंद चौधरी, आशीष बारेकर, चैनलाल तेलासे, भागचंद केवट, विक्रांत काटेकर, रहुप खान, टेकचंद गौतम सहित अन्य का योगदान रहा।

Hindi News / Balaghat / चंदैनी गोंदा के कलाकारों ने बघोली में बांधा समा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.