scriptस्वाइन फ्लू से एक और मौत, दिनोंदिन बढ़ रहा खतरा | Another death due to swine flu menace increased day by day | Patrika News
बालाघाट

स्वाइन फ्लू से एक और मौत, दिनोंदिन बढ़ रहा खतरा

एक पखवाड़े में दूसरी मौत, अब तक पांचवी मौत

बालाघाटOct 01, 2017 / 02:59 pm

Bhaneshwar sakure

balaghat news
बालाघाट. जिले में स्वाइन फ्लू का खतरा टल नहीं रहा है। स्वाइन फ्लू से पीडि़त तिरोड़ी निवासी एक व्यक्ति की और मौत हो गई है। अब तक जिले में स्वाइन फ्लू से पांचवी मौत हुई है। पठार क्षेत्र की एक पखवाड़े की दूसरी घटना है। स्वाइन फ्लू के पठार क्षेत्र में दस्तक देने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व महकेपार की एक महिला को स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर उसे नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, महिला को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि नहीं हो पाई थी।
तिरोड़ी निवासी है मृतक
जानकारी के अनुसार तिरोड़ी निवासी एक युवक को स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर परिजनों उसे नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, स्वाइन फ्लू से मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। विदित हो कि इसके पूर्व ही तिरोड़ी मुख्यालय में एक व्यक्ति की भी स्वाइन फ्लू से ही मौत हुई थी। इस तरह से तिरोड़ी में स्वाइन फ्लू से एक पखवाड़े के भीतर दूसरी मौत है।
तिरोड़ी में शिविर लगाए जाने की मांग
ग्रामीणों ने तिरोड़ी मुख्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण और जागरुकता शिविर लगाए जाने की मांग की है। पठार संघर्ष समिति अध्यक्ष दीपक पुष्पतोड़े ने बताया कि पठार क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ते ही जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। अभी तक तिरोड़ी में शिविर नहीं लगाया है। जबकि तिरोड़ी में ही स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
महकेपार में लगाया शिविर
शुक्रवार को महकेपार के स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के माध्यम से डॉक्टरों ने न केवल ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बल्कि उन्हें स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए दवाई भी पिलाई। इस दौरान क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों के करीब दो हजार ग्रामीणों को दवाई पिलाई गई। साथ ही उन्हें स्वाइन फ्लू से कैसे बचना है कि जानकारी भी दी गई। इस शिविर में डॉ. जगजीवन मेश्राम और नर्स सिल्लारे द्वारा ग्रामीणों को दवाओं का वितरण किया गया। बताया गया है कि स्वाइन फ्लू का असर महकेपार के अलावा बड़पानी, कन्हडग़ांव, देवरी सहित समीपस्थ अन्य ग्रामों में है। विदित हो कि जिले में स्वाइन फ्लू से अब चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें कटंगी के जराहमोहगांव, तिरोड़ी, वारासिवनी और परसवाड़ा के ग्राम भीड़ी के ग्रामीण शामिल है। इधर, स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य अमला भी सजग है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों को इससे सचेत रहने की जानकारी भी दी जा रही है।

Hindi News / Balaghat / स्वाइन फ्लू से एक और मौत, दिनोंदिन बढ़ रहा खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो