बालाघाट

गोंदिया पहुंचकर डीजीपी ने जाना जवान का स्वास्थ्य

चिकित्सकों से की बातचीत, आइसीयू में देखा जवान की स्थिति

बालाघाटNov 19, 2024 / 07:31 pm

akhilesh thakur

चिकित्सकों से की बातचीत, आइसीयू में देखा जवान की स्थिति

बालाघाट. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना सोमवार को नक्सली से हुए मुठभेड़ में घायल जवान शिव कुमार शर्मा के स्वास्थ्य का जायजा लेने राज्य शासन के हैलीकॉप्टर से गोंदिया पहुंचे। उनके साथ एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख तथा आईजी लॉ एंड ऑर्डर अंशुमान सिंह भी रहे। उन्होंने गोंदिया के यूनाइटेड अस्पताल के चिकित्सकों से चर्चा करते हुए इलाज की प्रक्रिया की जानकारी ली। सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। उनको बताया कि मप्र सरकार पूरी तरह से जवान के साथ है। डीजीपी सक्सेना इसके पूर्व बालाघाट में सीआरपीएफ, कोबरा, और हॉकफोर्स के अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा किए। नक्सल विरोधी अभियानों तथा समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। विषम परिस्थितियों में रहकर भी साहस तथा समर्पण के साथ कार्य करने वाले जवानों की प्रशंसा की। उनका मनोबल बढ़ाया। कहा कि इस प्रकार के जोखिमपूर्ण ऑपरेशनों में सुरक्षा बलों की सफलता मेहनत और रणनीति का परिणाम है कि लगातार मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं।
बाक्स – सुरक्षा बलों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता डीजीपी सक्सेना ने घटना के बाद पुलिस बल के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। कहा कि राज्य सरकार हमेशा जवानों के साथ खड़ी है। डीजीपी ने जवान के परिजनों से बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आश्वस्त किया कि सरकार उनका हर संभव समर्थन करेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / गोंदिया पहुंचकर डीजीपी ने जाना जवान का स्वास्थ्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.