यह निर्णय उद्योगों को मजबूती देने, रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से लिया गया है। सीएम ने कहा कि कपड़ा उद्योग को मजबूत करने के लिए श्रमिकों और बिजली जैसी सुविधाओं में मदद दी जाएगी। उन्होंने स्वदेशी मेला को भारतीय उद्यमियों के लिए नई संभावनाओं का मंच बताया।
बता दें कि एमपी की सरकार ने जिस तरह लाड़ली बहना योजना लाकर मध्य प्रदेश की लाखों लाडली बहनों के चेहरे पर खुशी लौटाई, ठीक वैसी ही खुशी अब कपड़ा उद्योग के श्रमिकों की उदास आंखों में नई उम्मीद और राहत ले आई है। हलांकि राहत की ये राशि इन श्रमिकों को 10 साल तक ही दी जाएगी।
जानें और क्या बोले सीएम
-अगले कुछ वर्षों में राज्य का बजट सात लाख करोड़ रुपए तक ले जाने का लक्ष्य है। -नर्मदापुरम में उद्योगों के लिए 500 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि आरक्षित की जा चुकी है। मांग को देखते हुए इसे और बढ़ाया जाएगा।नक्सली गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति
सीएम ने जिले में नक्सली गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। नक्सल उन्मूलन के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया। गश्त बढ़ाने, मुखबिर तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया।मुंजारे हिरासत में
उधर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मंगलवार को पुलिस ने घर के बाहर से समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उनके द्वारा सीएम का घेराव, किसानों व अन्य वर्गों की समस्याओं पर ज्ञापन देने की पूर्व घोषणा के बाद की गई। ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, केंद्र से हस्तक्षेप की मांग ये भी पढ़ें: जमीन बेचने बदला नियम, अब ऐसे करवाना होगा नामांतरण