आंबेडकर चौक में की पूजा-अर्चना, बुद्ध जयंती पर हुए विविध आयोजन
जानकारी के अनुसार जयंती के अवसर पर गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे ध्यान साधना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ध्यान साधना मोती गार्डन में किया गया। इसके बाद सुबह 9 बजे आम्बेडकर चौक में बाबा साहब आंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पूजा वंदना व माल्यार्पण किया गया। दोपहर 1 बजे से पंचशील बौद्ध विहार समता भवन बूढ़ी में भिक्खु संघ ने धम्मदेशना दी। वहीं शाम 6 बजे से आम्बेडकर चौक से कैंडल रैली और झांकियां निकाली गई। यह रैली नगर भ्रमण के बाद समता भवन पहुंची। जहां रैली का समापन किया गया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी मौजूद रहे।राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले व राष्ट्र निर्माता संविधान शिल्पकार डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति सचिव गौरव मेश्राम के अनुसार बुद्ध जयंती की शुरुआत श्रामनणेर शिविर के साथ की गई। यह शिविर वार्ड नंबर 14 स्थित समता भवन बौद्ध विहार में 19 मई से आयोजित किया गया। इस शिविर में भंते और भंते संघ ने युवाओं को धर्म शास्त्र का प्रशिक्षण दिया। शिविर में 5 दर्जन से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा 23 मई तक रोजाना कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।