बालाघाट

एनएच 543 को बंद करने की तैयारी में जुटा प्रशासन

अधिकारियों ने किया निरीक्षण, बनाई रूपरेखा
दो व चार पहिया वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग बनाई जा रही व्यवस्था

बालाघाटNov 08, 2024 / 12:50 pm

mukesh yadav

ओवर ब्रिज निमार्ण के लिए मार्ग किया जा रहा डायवर्ट

बालाघाट. शहर के चारों ओर ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य किया जाना है। सरेखा और गर्रा वैनगंगा नदी रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है। लेकिन रोजाना बढ़ रहे ट्रैफिक से ओवरब्रिज निर्माण में संबंधित कंपनी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सार्वाधिक परेशानी गर्रा रेलवे फाटक मार्ग पर देखी जा रही है। इस परेशानी को दूर करने प्रशासन ने अब गर्रा रेलवे फाटक मार्ग जो कि एनएच 534 से जुड़ता है, को बंद करने की योजना बनाई है। ताकि बीके 9 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। निर्माण को गति देने खड़े किए जाने वाले पिल्लरों के निर्माण के लिए इस मार्ग से चौपहिया और भारी वाहनों बंद किए जाने की योजना है।
गुरूवार को एसडीएम गोपाल सोनी, सेतु संभाग एसडीओ अर्जुनसिंह सनोडिया, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा और प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण किया। इस मार्ग को डायवर्ट करने पर चर्चा की गई। एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज के बाजू से ही दो पहिया के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा। वही चार पहिया व भारी वाहनों के लिए अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग होंगे। जल्द ही इन वैकल्पिक मार्गों का निर्माण कर वर्तमान मार्ग को बंद करने की बात कही।
यह रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था
बता दें कि सांसद भारती पारधी ने मार्ग बंद करने से पहले आवागमन को डायवर्ट करने एप्रोच रोड का निर्माण किए जाने के निर्देश दिए थे। हालांकि नई रोड केे लिए स्वीकृति और निर्माण में अधिक समय लगने के कारण अब प्रशासनिक अमले ने शहर के पुराने मार्गो को डायवर्ट मार्ग के रूप में उपयोग करने का विचार किया है। प्रशासनिक अमले ने दोपहिया वाहनों को यथावत, इसी मार्ग से ले जाने की बात कही है। वहीं चौपहिया हल्के वाहनों को आकाशवाणी के सामने से पॉवर हाउस मार्ग होते हुए डेंजर रोड बायपास और भारी वाहनों को पॉलीटेक्निक कॉलेज होते हुए मोक्षधाम से डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया है।
जर्जर मार्ग से बढ़ेगी परेशानी
शहरी क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण व मार्ग डायवर्ट करना प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनते नजर आ रहा है। एक ओर सरेखा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण से डायवर्ट मार्ग के जर्जर होने से वैसे ही लोग परेशान है। इसी बीच गर्रा ओवरब्रिज से मार्ग को डायवर्ट करने, प्रशासन ने चौपहिया और भारी वाहनों के लिए जो मार्ग तय किया है, वह भी अत्यंत जर्जर और कच्चा है।
जानकारी के अनुसार शहर से लगा कोई रिंग रोड या उचित बायपास नहीं है। मार्ग को डाइवर्ट करने में अधिकारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा पुराने मार्गों को दुरुस्त कर डाइवर्ट मार्ग की व्यवस्था बनाए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन यह डाइवर्ट मार्ग कितना सुलभ और आरामदायक होगा फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।
वर्सन
गर्रा रेलवे ओवरब्रिज काम को गति देने पिलर्स खड़े करना है। इस मार्ग से आवागमन को डायवर्ट करने की प्लानिंग को लेकर निरीक्षण किए हंै। दुपहिया वाहनों को यथावत रखा जाए। लाइट मोटर व्हीकल को आकाशवाणी मार्ग और हैवी व्हीकल को जागपुर घाट मार्ग में डायवर्ट किया जाएगा। जैसे ही डेंजर रोड के रिपेरिंग और आकाशवाणी से पॉवर हाउस मार्ग में 700 मीटर पर डामरीकरण कार्य पूर्ण हो जाएगा। मार्ग से लाइट और हैवी व्हीकलों को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
गोपाल सोनी, एसडीएम बालाघाट

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / एनएच 543 को बंद करने की तैयारी में जुटा प्रशासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.