नगर में पार्किंग स्थलों के संबंध में चर्चा की गई साथ ही यातायात व पार्किंग के संबंध में निर्णय निकाला गया कि स्टेट बैंक सहित दुकानों के सामने मार्किंग की जाए। इस मार्किंग क्षेत्र में ही वाहन पार्क करें, ताकि वाहन अधिक आ सके और आवागमन को व्यवस्थित किया जा सकें। दुकानों के सामने जिनके द्वारा सामान रखा जाता है। उन पर सतत कार्रवाई कर सुगम बनाने के कार्य होंगे। नगर पालिका की ओर से टो करने वाले वाहन भी क्रय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अत्यंत आवश्यक स्थल बस स्टैंड, अंबेडकर चौक व हनुमान चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने पर चर्चा हुई।
बाक्स – एक ब्लैक स्पॉट को कम करने का लक्ष्य जिले में स्थित आठ ब्लैक स्पॉट जहां एक ही स्थल पर पांच से अधिक दुर्घटनाएं हुई है। ऐसे स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। वर्तमान में आठ स्थलों को कम करके चार करने पर जोर दिया जाएगा। समिति ने वर्तमान आठ ब्लैक स्पॉट से गुजरने पर सतर्कता बरतने का अह्वान किया। इनमें अर्जुन नाला रेल्वे ब्रिज कटंगी का सुधार कार्य प्रारम्भ किया गया है। सेवती नहर किरनापुर में रात में ज्यादातर दुर्घटनाएं बताई गई है। इनके अलावा सालेटेका व चिखला चौराहा, लालबर्रा धान मिल के पास कोलीवाड़ा रामपायली पर अब तीन वर्षों में पांच से कम दुर्घटनाएं होने से ब्लैक स्पॉट हटा दिया गया है। किरगीटोला क्षेत्र गढ़ी व कुकर्रा क्षेत्र गढ़ी के ब्लैक स्पॉट पर भी आवश्यक उपाय करने के बाद दुर्घटनाओं में पुलिस विभाग की ओर से कमी बताई गई है।
बाक्स – दो समिति ने बताया दुर्घटना का कारण समिति के सदस्यों ने जिले के अनेक सड़कों पर झाडिय़ों व सड़क की पटरी या साइड सोल्डर नहीं होने से कई दुघटनाएं होने के संबंध में सुझाव दिए गए हैं। सांसद पारधी ने जिन सड़कों पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है वहां प्राथमिकता से रिफ्लेक्टर, रोड मार्किंग, साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ट्रक व बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्षों ने लबादा व अन्य टोल से टैक्स लेने के बावजूद सड़क मरम्मत नहीं होने के मामले में कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के दीपक आड़े को निर्देश दिए कि जहां-जहां टोल लिया जा रहा है, वहां प्राथमिकता के साथ सड़क को दुरुस्त कराओ। कटंगी विधायक गौरव पारधी ने बैठक में कटेधारा गांव में मंदिर के पास बड़े टर्न को दुरुस्त करने तथा ब्लेक स्पॉट में शामिल करने की बात कही। बैठक में एएसपी विजय डावर, डिप्टी कलेक्टर व बालाघाट एसडीएम राहुल नायक, सीएसपी वैशाली सिंह, जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, यातायात प्रभारी आकाश शर्मा, सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया, बालाघाट विधायक प्रतिनिधि अनीस खान, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश चौहान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।