बालाघाट

कार्रवाई-मोटर पंप लगाकर नलों से भर रहे थे पानी

भीषण गर्मी के दौर में जहां लोगों को दो वक्त जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं वार्डवासी मोटर पंप लगाकर नलों से पानी भर रहे हैं। जिसके कारण अन्य लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नपा अमले ने मंगलवार को 9 विद्युत […]

बालाघाटMay 08, 2024 / 05:45 pm

Bhaneshwar sakure

नपा ने 9 मोटर पंपों को किया जब्त

भीषण गर्मी के दौर में जहां लोगों को दो वक्त जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं वार्डवासी मोटर पंप लगाकर नलों से पानी भर रहे हैं। जिसके कारण अन्य लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नपा अमले ने मंगलवार को 9 विद्युत मोटर (टुल्लू पंप) को जब्त किया है।
बालाघाट. भीषण गर्मी के दौर में जहां लोगों को दो वक्त जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं वार्डवासी मोटर पंप लगाकर नलों से पानी भर रहे हैं। जिसके कारण अन्य लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नपा अमले ने मंगलवार को 9 विद्युत मोटर (टुल्लू पंप) को जब्त किया है। जबकि सोमवार को 11 मोटर को जब्त किया था। इस तरह नगर पालिका की यह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। नपा प्रबंधन का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

नपा ने 9 मोटर पंपों को किया जब्त

जानकारी के अनुसार नगर पालिका के जलप्रदाय अमले ने मंगलवार नगर के वार्ड नंबर 30 और 31 सरेखा में मोटर पंप को जब्त करने की कार्रवाई की है। मोटर पंप के माध्यम से अतिरिक्त पानी लेने के मामले में 9 लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। जब्त की गई इन सभी पानी की मोटर को नपा अमले ने जलप्रदाय शाखा में लाकर जमा कराया है। वहीं संबंधितों के खिलाफ प्रकरण तैयार कर सीएमओ के समक्ष प्रस्तुत किया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के दिशा निर्देशों के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के लिए टीम का किया गया है गठन

नगरपालिका परिषद में नलजल शाखा सभापति कमलेश् पांचे के अनुसार जलप्रदाय को लेकर एक टीम गठन किया गया है। शहर में जगह-जगह निगरानी रखी जा रही है। 6 मई को शहर के वार्ड क्रमांक 3, 17, 29 में कार्रवाई कर 11 मोटर जब्त की गई। उन्होंने बताया कि अधिकांश वार्डों में ऐसी शिकायतें आ रही थी कि उनके घरों में नल कनेक्शन से पेयजल प्रेशर के साथ नहीं पहुंच पा रहा है। जिसकी प्रमुख वजह नल कनेक्शन में मोटरपंप का उपयोग किया जाना पाया गया है। इस कारण नगरपालिका ने विशेष दल का गठन किया। मोटर पंप को जब्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की है।
इनका कहना है
नलों में विद्युत मोटर लगाकर पानी भरने की शिकायतें मिल रही थी। सूचना के आधार पर मंगलवार को 9 विद्युत मोटर को जब्त किया गया है। नपा की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
-पुनीत कुमार बिसेन, प्रभारी, जलप्रदाय शाखा

Hindi News / Balaghat / कार्रवाई-मोटर पंप लगाकर नलों से भर रहे थे पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.