बालाघाट

पैंगोलिन व चीतल शिकार मामले में शामिल आरोपी ने लगाई फांसी

परिजनों ने वन विभाग पर लगाए प्रताडऩा के आरोप

बालाघाटDec 07, 2022 / 09:08 pm

mukesh yadav

पैंगोलिन व चीतल शिकार मामले में शामिल आरोपी ने लगाई फांसी

बालाघाट. पैंगोलिन व चीतल शिकार मामले में फरार चल रहे आरोपी ने भालेवाड़ा के समीप ग्राम चिचोली के जंगल में बुधवार को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूचना मिलने पर ग्राम चिचोली निवासी दयाल सिंह परते (52) का शव बरामद किया। मृतक के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर को वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों के पास से चीतल की खाल, मांस व पैंगोलिन की शल्क स्केल जब्त कर कार्रवाई की थी। इस मामले में दो आरोपी फरार थे। इनमें से एक आरोपी दयाल सिंह परते चिचोली निवासी था। दयाल सिंह की आत्महत्या की जानकारी लगते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन एवं ग्रामीणों ने लामता पुलिस को शव पेड़ से नीचे उतारने पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि वन कर्मियों ने चीतल के मांस व पैंगोलिन शल्क स्केल को लेकर बार-बार मृतक के घर जाकर प्रताडि़त किया। मृतक के घर में वन विभाग के जांच के दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ था। इसके बावजूद भी प्रताडि़त करने के कारण मृतक ने फांसी लगा ली। इसलिए समस्त वन विभाग की अधिकारी कर्मचारी घटना स्थल नहीं पहुंचते, तब तक शव नीचे नहीं उतारा जाएगा। उपवन मंडलाधिकारी प्रशांत साकरे भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया।
मृतक दयाल सिंह परते के शव को नीचे उतारक पुलिस ने तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि मैं फारेस्ट वालों की वजह से मर रहा हूं फांसी लग रहा हूं। चौकीदार बुधन और चौकीदार झिरा हमारे घर आ के होते हंै। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम कराकर परिजनों को सौंप मर्ग कायम किया है। मृतक के पुत्र सत्येंद्र परते ने बताया कि घर में वन विभाग के कर्मियों को चीतल का मांस हो या फिर अन्य कुछ भी नहीं मिल पाया। इसके बाद भी पिता को आरोपी बनाया गया। जिससे सुबह शाम को वन विभाग के कर्मी घर आते थे। जहां दो दिन पूर्व से ही पिता घर से लापता थे। पिता ने वन विभाग की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की है।
वर्सन
ग्राम चाचेरी से दो दिन पूर्व चीतल व पैंगोलिन शिकार मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें दोनों आरोपियों ने बयान में दयाल सिंह परते को भी शामिल होना बताया था। इसके आधार पर ही कर्मचारी जांच कर रहे थे। ग्रामीणों ने जो आरोप लगाए हैं, प्रताडऩा का वह गलत है। जांच करने के लिए तो कर्मियों को जाना ही पड़ता है।
प्रशांत साकरे, उपवन मंडलाधिकारी बालाघाट
ग्राम चिचोली के जंगल में एक व्यक्ति का पेड़ पर फांसी से लटका शव मिला है, जो दो दिन से घर से गायब था। एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि वनकर्मियों ने वन्यप्राणी के शिकार मामले में जबरन फसाया था। फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया गया है। विवेचना की जा रही है।
संजीव दीक्षित, एसआई थाना लामता

Hindi News / Balaghat / पैंगोलिन व चीतल शिकार मामले में शामिल आरोपी ने लगाई फांसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.