बालाघाट

Action-नकली खाद कारोबार, तीन आरोपी गिरफ्तार

नकली खाद कारोबार मामले में वारासिवनी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने खाली बोरी रत्नम खाद की, डीएपी इफ्को खाद की, बोरी सिलाई करने की मशीन को जब्त किया है। बालाघाट. नकली खाद कारोबार मामले में वारासिवनी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार […]

बालाघाटJul 13, 2024 / 09:58 pm

Bhaneshwar sakure

वारासिवनी पुलिस ने की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

नकली खाद कारोबार मामले में वारासिवनी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने खाली बोरी रत्नम खाद की, डीएपी इफ्को खाद की, बोरी सिलाई करने की मशीन को जब्त किया है।
बालाघाट. नकली खाद कारोबार मामले में वारासिवनी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने खाली बोरी रत्नम खाद की, डीएपी इफ्को खाद की, बोरी सिलाई करने की मशीन को जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुनेश्वर पिता पृथ्वीराज चौहान (35) निवासी वार्ड क्रमांक 2 कोस्ते, रमेश पिता नारायण अजीत (54) निवासी सिर्राटोला और दीक्षांत पिता तेजनंद जैतवार (24) निवासी सिर्रा शामिल है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें पूछताछ के लिए 16 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
वारासिवनी थाना पुलिस ने बताया कि 9 जुलाई को सूचना के आधार पर 9 जुलाई को ग्राम कोस्ते में मुनेश चौहान के घर छापा मार कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान 72 बैग 50 किलोग्राम में 36 क्विंटल नकली डीएपी खाद को जब्त किया गया था। आारेपी रत्नम खाद (बालाजी फास्फेट प्रा. लि. देवास) का सिंगल सुपर फास्फेट को अवैध रुप से प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना (डीएपी इफ्को ब्रांड) की प्रिंटेड बोरी में भरकर विक्रय करने की तैयारी में थे। इस मामले में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी प्रतिभा टेंभरे ने मुनेश चौहान, दीक्षांत जैतवार संचालक सिद्धी विनायक कृषि केंद्र वारासिवनी, अजित रमेश, बालाजी फास्फेट प्रा.लि. देवास के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दिया था। आवेदन अनुसार इनके खिलाफ 10 जुलाई को धारा 318 (4), 3(5) बीएनएस 2023 और 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / Action-नकली खाद कारोबार, तीन आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.